|
जेसिका लाल हत्याकांड के अभियुक्त बरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर मॉडल जेसिका लाल की हत्या के मामले पर चली सात वर्ष लंबी सुनवाई के बाद मंगलवार को सभी नौ अभियुक्त बरी कर दिए गए हैं. दिल्ली में एक निचली अदालत में जेसिका लाल की हत्या के मामले की सुनवाई हो रही थी जहाँ अतिरिक्त सेशन जज एसएल भयाना ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए अभियुक्तों को बरी कर दिया. जेसिका लाल की हत्या के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा सहित नौ लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. आरोप जेसिका लाल की जुलाई, 1999 में दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जेसिका लाल बीना रमानी के दिल्ली स्थित रेस्टोरेंट में काम करती थीं. आरोप था कि मनु शर्मा ने जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि उनके अन्य दोस्तों ने सबूत मिटाने की कोशिश की थी. आरोप में कहा गया था कि मनु शर्मा ने जेसिका लाल की इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि जेसिका ने मनु के कहने पर भी उसे शराब परोसने से मना कर दिया था. मनु शर्मा के अलावा इस मामले में आठ और लोगों पर भी आरोप लगाया गया था जिनमें से एक, विकास यादव बाहुबली नेता डीपी यादव के पुत्र हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें विदेश से आई युवती के साथ बलात्कार31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस तहज़ीब के ज़रिए दोस्ती का पैग़ाम30 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'मुंडे' चले मॉडल बनने | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||