|
जेसिका लाल मामले में रमानी गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जेसिका लाल की हत्या के मामले में सोशलाइट बीना रमानी को गोवा में गिरफ़्तार कर लिया गया है. बीना रमानी उस रेस्तराँ की मालकिन हैं जहाँ जुलाई 1999 में जेसिका लाल की हत्या की गई थी. गोवा के पुलिस महानिदेशक नीरज कुमार ने बीबीसी को बताया दिल्ली पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से बुधवार को उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. उन्होंने कहा, "रमानी के ख़िलाफ ग़ैरज़मानती वारंट जारी किया गया था. इसकी तामील के लिए दिल्ली पुलिस की विशेष टीम यहाँ आई थी. इस साल फ़रवरी में एक निचली अदालत ने अपर्याप्त सुबूत के अभाव में नौ लोगों को जेसिका लाल हत्याकांड मामले में बरी कर दिया था. लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ याचिका दायर की थी. दिल्ली पुलिस ने 44 पृष्ठों की अपनी अपील में कहा था कि अभियुक्तों को रिहा करना ग़लत है और अभियोग पक्ष ने जो परिस्थितिजन्य सबूत पेश किए थे, उन पर विचार नहीं किया गया. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को दो महीने के अंदर इस बात की जाँच पूरी करने का आदेश दिया था कि जेसिका लाल हत्याकांड मामले की छानबीन में किसी तरह की चूक हुई थी या नहीं. अभियोजन पक्ष का कहना है कि जेसिक लाल की हत्या मनु शर्मा ने वर्ष 1999 में दिल्ली के एक रेस्तरां में की थी जब जेसिका ने मनु को शराब देने से मना कर दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें जेसिका मामले में समयसीमा तय31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मनु शर्मा, सात अन्य को ज़मानत मिली18 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस पीड़ित का परिवार भी अपील कर सके: खरे09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस सभी नौ अभियुक्तों के ख़िलाफ़ वारंट22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस जेसिका मामले में हाईकोर्ट में अपील 13 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||