|
नितीश हत्या मामला, कब, क्या हुआ? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बहुचर्चित नितीश कटारा हत्या मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने बुधवार को विकास यादव और विशाल यादव को दोषी क़रार दिया है. विकास यादव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली नेता डीपी यादव के पुत्र हैं और विशाल यादव विकास के चचेरे भाई. इस हत्या मामले में हुई अदालती कार्रवाई और घटनाक्रम पर एक नज़रः 16-17 फ़रवरी 2002 ग़ाज़ियाबाद में अपनी मित्र शिवानी गौड़ की शादी में शामिल होने आए नीतिश कटारा अचानक ग़ायब हो गए. इस शादी में भारती यादव और उनके भाई विकास यादव और विशाल यादव शामिल थे. भारती यादव डीपी यादव की पुत्री और विकास यादव की बहन हैं. 20 फरवरी 2002 नितीश कटारा का जला हुआ शव उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले में हापुड़ क्रासिंग के पास बरामद हुआ. विकास और विशाल यादव पर संदेह की सुई गई. भारती यादव ब्रिटेन रवाना हुईं. 11 मार्च 2002 कथित रुप से हत्या में जिस टाटा सफ़ारी कार का इस्तेमाल हुआ था उसे करनाल में जीटी रोड से बरामद किया गया. 31 मार्च 2002 नीलम कटारा की माँग पर पुलिस ने चार पन्नों की चार्ज शीट दायर की. 23 अप्रैल 2002 विशाल और विकास यादव को मध्य प्रदेश से गिरफ़्तार किया गया. 23 अगस्त 2002 नितीश कटारा की माँ नीलम कटारा की माँग पर सुप्रीम कोर्ट ने नितीश हत्या मामले को ग़ाज़ियाबाद सेशन कोर्ट से दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया. 23 नवंबर 2002 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ आरोप तय किए गए. 7 अप्रैल 2003 अदालत ने भारती यादव को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहला सम्मन जारी किया. साथ ही तीसरे अभियुक्त सुखदेव पहलवान के ख़िलाफ़ अलग से मामला शुरू किया गया. इन्हें बाद में वर्ष 2005 में गिरफ़्तार किया गया. 25 नवंबर 2006 तीन वर्षो तक नोटिस और सम्मन भेजने के बाद ट्रायल कोर्ट ने जब भारती यादव को अपराधी घोषित करने की धमकी दी तब अपनी गवाही देने के लिए वह भारत लौटीं. दिसंबर 2007 अभियोजन पक्ष ने अपनी बहस पूरी की और कहा कि भारती यादव के साथ नितीश कटारा की नज़दीकियों की वजह से ही भारती के भाइयों ने नितीश की हत्या की. 2 अप्रैल 2008 ट्रायल कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई रोज़ाना शुरू की. 23 अप्रैल 2008 नितीश हत्या के मामले की कार्रवाई पूरी. 27 मई 2008 अदालत ने 28 मई 2008 को फ़ैसला सुनाने की घोषणा की. 28 मई 2008 विकास और उसके चचरे भाई विकास यादव को फ़रवरी 2002 में नितीश हत्या के मामले का दोषी पाया गया. इस मामले में सज़ा 30 मई को सुनाई जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें नितीश हत्या में विकास दोषी28 मई, 2008 | भारत और पड़ोस परिवारजनों ने 'न्याय की जीत बताया'17 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस संतोष सिंह की मौत की सज़ा पर रोक19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस आज हो सकती है मट्टू मामले में सज़ा30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस आरुषि मामले में सीबीआई जाँच की माँग27 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||