BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 मई, 2008 को 12:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर प्रदेश में किताब पर प्रतिबंध लगा

मायावती
क़िताब 2006 में प्रकाशित हुई और इंटरनेट पर भी पर उपलब्ध है
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सरकारी अधिकारी की लिखी किताब 'जातिराज' की सभी प्रतियाँ ज़ब्त करने के आदेश दिए हैं.

लक्ष्मीकांत शुक्ल को पहले ही यह किताब लिखने के लिए निलंबित किया जा चुका है.

यह किताब 2006 में प्रकाशित हुई थी और ये इंटरनेट पर भी उपलब्ध है.

सरकार की दलील

उत्तर प्रदेश के गृह सचिव महेश गुप्त ने बीबीसी को बताया, "इस किताब में कुछ जानी-मानी हस्तियों के बारे में अपमानजनक बातें लिखी गई हैं. इससे समाज में कड़वाहट फैल सकती है. इसलिए सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है."

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसी पुस्तक का लिखना जिसमें भड़काने वाली सामग्री हो और उसका प्रकाशन, दोनों ही भारतीय अपराध संहिता के तहत दंडनीय अपराध हैं.

 इस किताब में कुछ जानी-मानी हस्तियों के बारे में अपमानजनक बातें लिखी गई हैं. इससे समाज में कड़वाहट फैल सकती है. इसलिए सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है
गृह सचिव

अंबेडकर के ख़िलाफ़ आरोप

यह आदेश पाँच मई को जारी किया गया था, लेकिन इसे गुप्त रखा गया था. बीबीसी के पास इस आदेश की एक प्रति उपलब्ध है.

पुस्तक में भारतीय संविधान के जनक कहे जाने वाले दलित नेता डॉक्टर बीआर अंबेडकर पर एक लेख में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने राजनीतिक फ़ायदे के लिए समाज को जाति के आधार पर बाँटा.

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती डॉक्टर अंबेडकर को एक महान नेता मानती हैं और उनकी पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का गठन दलितों के उत्थान के लिए हुआ था.

बाद में उन्होंने अपना जनाधार बढ़ाने के लिए अपनी रणनीति बदल दी और अपनी पार्टी में ब्राह्मण और अन्य ऊंची जाति के लोगों को शामिल करना शुरू कर दिया.

लेखक की दलील

इसके लेखक ब्राह्मण जाति के हैं. उन्होंने कहा कि पुस्तक पर प्रतिबंध पूर्वाग्रह के आधार पर लगाया गया है.

उनके अनुसार इसमें बताई गई बातें ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित हैं. इसका मक़सद किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं है.

उन्होंने कहा कि ये दो साल पहले प्रकाशित हुई थी और उससे समाज में कहीं भी तनाव पैदा नहीं हुआ था.

मुलायम सिंहब्राह्मण राजनीति का खेल
बसपा से सबक लेकर अब सपा भी ब्राह्मणों को लुभा रही है.
मायावतीएक साल में क्या हुआ
मायावती सरकार के एक साल का आकलन कर रहे हैं रामदत्त त्रिपाठी...
इससे जुड़ी ख़बरें
बाबा साहब अंबेडकरः एक सफ़रनामा
05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मायावती को संघ का सर्टिफ़िकेट
12 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
मायावती की नज़र अब दिल्ली पर
16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अफ़सरों का निलंबन सही : मायावती
02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>