|
'हरकत का प्रमुख कमांडर मारा गया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर की पुलिस का कहना है कि उन्होंने चरमपंथी गुट हरकत उल मुजाहिदीन के प्रमुख कमांडर सज्जाद अफ़ग़ानी को मुठभेड़ में मार दिया है. पुलिस का कहना है कि सज्जाद अफ़ग़ानी श्रीनगर से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित सोपोर में हुई मुठभेड़ में मारे गए. पुलिस अधीक्षक इम्तियाज़ अहमद ने बीबीसी को बताया कि मंगलवार की रात पुलिस ने एक पुराने अस्पताल की इमारत की घेरेबंदी की थी जिसके बाद वहाँ मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस प्रमुख का कहना था कि सुरक्षाबलों से घिर जाने के बाद सज्जाद अफ़ग़ानी ने आत्मसमर्पण के बजाए ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की. पुलिस का कहना है कि वो पाकिस्तान नागरिक था और पिछले एक दशक से कश्मीर में भारतीय प्रशासन के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहा था. ग़ौरतलब है कि राज्य में पुलिस ने पिछले कुछ महीनों से अभियान चला रखा है और उसने कई चरमपंथियों को मारा है. चरमपंथी गुट हरकत उल मुजाहिदीन को अमरीका और पाकिस्तान ने प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाल रखा है. | इससे जुड़ी ख़बरें चुनावी साल में कश्मीर पैकेज25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस महिला बटालियन को लेकर उत्साह23 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़, पाँच चरमपंथी मारे गए20 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में आम हड़ताल के दौरान झड़पें05 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस वरिष्ठ हिज़्ब कमांडर गिरफ़्तार03 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस शवों की पहचान से सरकार का इनकार01 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||