BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 अप्रैल, 2008 को 12:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-नेपाल संबंध सेमिनार
माओवादी नेता प्रचंड
नेपाल में माओवादियों ने चुनाव में महत्वपूर्ण जीत हासिल की है
भारत ने नेपाल में तेज़ी से बदलते हालात के मद्देनज़र दोनों देशों के संबंधों पर विचार करने के लिए बिहार की राजधानी पटना में एक सेमिनार का आयोजन किया है जिसमें बिहार सरकार भी सहयोग दे रही है.

भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ़ से आयोजित यह सेमिनार दो दिन यानी 26 और 27 अप्रैल को हो रहा है जिसका उदघाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.

सम्मेलन में केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री डॉक्टर जयराम रमेश महत्वपूर्ण भाषण देंगे. नेपाल की तरफ़ से एक मंत्री श्रीमती हिसिला यामी 45 सदस्योंवाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं.

इस सेमिनार में भारी संख्या में बुद्धिजीवी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, पत्रकार और आम नागरिक हिस्सा लेंगे. साथ ही बिहार और भारत के कुछ अन्य इलाक़ों के भी वरिष्ठ अधिकारियों के इस सेमिनार में हिस्सा लेने की संभावना है.

सम्मेलन में मुख्य रूप से इस मुद्दे पर विचार विमर्श होगा कि नेपाल में बदले हुए हालात में भारत अपने इस पड़ोसी देश के साथ संबंधों को क्या आयाम दे.

ग़ौरतलब है कि भारत और नेपाल के बीच कोई सीमा पाबंदी नहीं है यानी दोनों देशों के नागरिक बिना किसी रोकटोक के एक दूसरे देश में आ जा सकते हैं.

भारत सरकार नेपाल के नए हालात में व्यापार और निवेश की संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा. साथ ही दोनों देशों के बीच मीडिया और सांस्कृतिक संस्थाओं के ज़रिए संबंधों को बढ़ाने पर भी विचार होगा.

भारत और नेपाल के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर भी बातचीत होगी और इसमें ख़ास ध्यान नेपाल की विकास प्राथमिकताओं को दिया जाएगा.

भारत और नेपाल की सीमा पर व्यवस्था किस तरह से और सुगठित की जाए इस पर ख़ास विचार होगा और सेमिनार में नेपाली डॉक्यूमेंटरी "टीम नेपाल" भी दिखाई जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
'निर्वासन में जाने की ख़बर बेबुनियाद'
21 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'नेपाल नरेश जनादेश का सम्मान करें'
19 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
नेपाल नरेश को गद्दी छोड़ने का सुझाव
16 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>