BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2008 को 12:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोपीनाथ मुंडे मान-मनव्वल के बाद माने
गोपीनाथ मुंडे
गोपीनाथ मुंडे ने रविवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गोपीनाथ मुंडे ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात के बाद पार्टी महासचिव के पद से दिया इस्तीफ़ा वापस ले लिया है.

ग़ौरतलब है कि रविवार को गोपीनाथ मुंडे ने इस पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

मुंडे के इस्तीफ़े का तात्कालिक कारण मुंबई भाजपा अध्यक्ष के तौर पर मधु चौहान की नियुक्ति मानी जा रही थी.

दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुंडे ने कहा, "आडवाणी जी और राजनाथ जी से मेरी सभी विषयों पर चर्चा हुई है. मैंने त्यागपत्र वापस ले लिया है. मेरे ऊपर जो दायित्व है उसका मैं निर्वाह करूँगा."

मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के निवास पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं की लंबी बैठक हुई.

मुंडे ने कहा कि सभी समस्याओं का हल हो गया है.

उधर भाजपा नेता गडकरी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि गोपीनाथ के नेतृत्व में पार्टी महाराष्ट्र में अच्छा काम करेगी.

 आडवाणी जी और राजनाथ जी से मेरी सभी विषयों पर चर्चा हुई है. मैंने त्यागपत्र वापस ले लिया है. मेरे ऊपर जो दायित्व है उसका मैं निर्वाह करूँगा
गोपीनीथ मुंडे

पुरानी प्रतिस्पर्धा

मुंबई भाजपा अध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए मधु चौहान महाराष्ट्र में भाजपा नेता गडकरी के नज़दीक माने जाते हैं और उनकी मुंडे से प्रतिस्पर्धा पुरानी है.

संवाददाताओं के सवालों के जवाब देते हुए मुंडे न कहा कि मुंबई के अध्यक्ष के बारे में गडकरी का जो भी फ़ैसला होगा वह उन्हें मंज़ूर होगा.

आडवाणी से मुलाक़ात से पहले मुंडे ने समाचार एजेंसियों से बात करते हुए कहा था, "मैं 30 सालों से भाजपा के साथ हूँ और उसी के साथ रहूँगा. मैंने कभी कहीं और जाने के बारे में नहीं सोचा और न हीं इसके बारे में सोचूँगा."

इसके पहले मुंडे ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाक़ात करने से इनकार कर दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
महाराष्ट्र भाजपा का संकट गहराया
21 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
'पार्टी अपने ही संविधान से भटक गई है'
21 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>