|
विधानसभा अध्यक्ष के ख़िलाफ़ मामला दर्ज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा विधानसभा के स्पीकर महेश्वर मोहंती के ख़िलाफ़ एक महिला सुरक्षाकर्मी का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को विधानसभा की एक महिला कर्मचारी, 29 वर्षीय गायत्री पांडा ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. गायत्री ने ये भी आरोप लगाया कि मोहंती ने उनके घर रात में अपने ड्राइवर को भेजा था. उन्होंने विधानसभा सचिव के पास इस बारे में लिखित शिकायत भी दर्ज की है. मोहंती पर आरोप लगाते हुए गायत्री ने कहा, “मैं विधानसभा में 2001 से काम कर रही हूं लेकिन आज तक मेरे सामने ऐसी स्थिति नहीं आई.” उन्होंने कहा, “मोहंती ने मेरा यौन शोषण करने की कोशिश की लेकिन जब मैंने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने मेरे ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी.” खुद पर लगे आरोपों को नकारते हुए मोहंती ने कहा, “मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं.” उन्होंने कहा कि ये सब अनुशासनहीन कर्मचारियों के ख़िलाफ़ कर्रवाई करने का नतीजा है. ग़ौरतलब है कि कुछ ही समय पहले गायत्री को काम में लापरवाही करने के आरोप में निलंबित किया गया था. मामला सामने आने के बाद मोहंती ने विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ दी और कहा कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती वो कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. उनकी जगह पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने कुर्सी संभाली है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'युवाओं को प्रभावी भूमिका दिलवाएँगे'08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस धूमधाम से हुई बंदरों की शादी26 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में '20 नक्सली मारे गए'17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सलियों की तलाश में हेलीकॉप्टर16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बस में आग, पाँच तीर्थयात्रियों की मौत21 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अल्पसंख्यक आयोग की टीम उड़ीसा पहुँची08 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में अब भी हिंसा और आगजनी 02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||