|
कई महीने बाद श्रीनगर में धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में श्रीनगर में बुधवार को हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए. एक चरमपंथी संगठन अल-मदीन रेजिमेंट ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी ली है. ग़ौरतलब है कि श्रीनगर में कई महीने के बाद ऐसी घटना हुई है. श्रीनगर में शाम को हुए धमाके को एक बम के ज़रिए अंजाम दिया गया जिसे एक पुलिस बूथ में रखा गया था. विस्फ़ोटक को शहर में एकमात्र फ़्लाई-ओवर के नीचे रखा गया था. ये इलाक़ा जम्मू-कश्मीर के हाई कोर्ट और सचिवालय के काफ़ी नज़दीक़ है. धमाके से आसपास बनी इमारतों के शीशे टूट गए और कई गाड़ियों को भी काफ़ी नुकसान पहुँचा. धमाके से फ़्लाई-ओवर का एक हिस्सा टूट कर गाड़ियों पर गिर गया. इस विस्फ़ोट में घायल हुए लोगों में एक ट्रैफ़िक पुलिस का जवान भी शामिल है. धमाका इतना ज़ोरदार था कि इसकी आवाज़ काफ़ी दूर तक सुनाई दी. छह महीने पहले चरमपंथियों ने श्रीनगर एयरपोर्ट के नज़दीक सीमा सुरक्षा बल की एक बस को भी इसी तरह निशाना बनाया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें बारूदी सुरंग फटने से कुछ सैनिक घायल01 जून, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में कार बम धमाका, 11 घायल01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सेना पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में पर्यटक बस पर ग्रेनेड हमला31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में बम धमाका, चार की मौत25 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||