|
पाक ने नागरिक की मौत पर उठाए सवाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत से जानकारी माँगी है कि वर्ष 2005 में क्रिकेट मैच देखने आए उसके नागरिक ख़ालिद महमूद को किस बिनाह पर भारत में गिरफ़्तार किया गया और उसकी मौत कैसे हुई. ख़ालिद महमूद का शव भारत ने पाकिस्तान भेज दिया है. लाहौर का रहने वाला ख़ालिद महमूद अप्रैल 2005 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने कानपुर आया था. उसे 16 दिनों का वीज़ा दिया गया था लेकिन वो पाकिस्तान वापस नहीं आया और तब से लापता था. ख़ालिद महमूद के परिवारवालों का कहना है कि उसे जासूस समझकर भारत में पकड़ लिया गया और प्रताड़ित किया गया. परिवारवालों के मुताबिक ख़ालिद की इस साल 12 फ़रवरी को मौत हो गई लेकिन भारत ने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी चार मार्च को दी. पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने पाकिस्तानी उच्च आयोग को ख़ालिद महमूद की गिरफ़्तारी के बारे में नहीं बताया जैसा कि अंतरराष्ट्रीय कूटनयिक कायदों के तहत होना चाहिए. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक़ ने इस बारे में बयान देते हुए कहा, "हिरासत में ख़ालिद महमूद की मौत की हम भर्त्सना करते हैं. हमने भारत से संपर्क किया था कि मौत के कारणों के बारे में हमें बताए." 'संदिग्ध परिस्थिति में मौत'
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 2005 में वीज़ा ख़त्म होने के एक साल बाद ख़ालिद महमूद को दिल्ली के पास गिरफ़्तार कर लिया गया क्योंकि उसके वीज़ा की अवधि कब की ख़त्म हो चुकी थी. बीमार पड़ने के बाद इस साल 12 फ़रवरी को उसकी एम्स में मौत हो गई. पिछले कुछ वर्षों में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार आया है. अभी कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने भारत के नागरिक कश्मीर सिंह को रिहा किया था जो 35 सालों तक वहां की जेल में बंद थे. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक़ ने कहा कि ये अफ़सोस की बात है कि कश्मीर सिंह को रिहा करने के कुछ दिन बाद ही भारत से एक पाकिस्तानी नागरिक का शव मिला है. हालांकि उन्होंने कहा कि इस घटना का शांति प्रकिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें मार्मिक जीवनी बनी कमाई का ज़रिया!06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर और परमजीत की प्रेमकहानी05 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 35 साल बाद 'कश्मीर' की भारत वापसी04 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस डूबते को मिला तिनके का सहारा01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस रिहा किए गए 72 पाकिस्तानी बंधक13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||