BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 मार्च, 2008 को 17:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शिबू सोरेन चिरुडीह मामले में बरी
शिबू सोरेन
शिबू सोरेन को इस मामले में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देना पड़ा था
झारखंड की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन को चिरुडीह नरसंहार मामले में गुरुवार को बरी कर दिया है.

जामताड़ा के सत्र न्यायाधीश की अदालत ने चिरुडीह नरसंहार मामले के 21 अभियुक्तों में से सोरेन समेत 14 लोगों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया जबकि सात अन्य को दोषी क़रार दिया है.

इन सातों दोषियों को शुक्रवार को सज़ा सुनाई जाएगी.

उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी, 1974 को जामताड़ा ज़िले के चिरुडीह गाँव में 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी और कई घरों में आग लगा दी गई थी.

इस मामले में शिबू सोरेन सहित 21 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था.

निर्णय के दौरान शिबू सोरेन खुद अदालत में उपस्थित थे और उन्होंने इसे 'न्याय की जीत’ बताया.

इस मामले में शिबू सोरेन के ख़िलाफ़ 2004 में ग़ैरजमानती वारंट जारी होने के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल छोड़ना पड़ा था. उस समय वो कोयला मंत्री थे.

उन्होंने इस मामले में जामताड़ा की जेल में 38 दिन बिताए थे, बाद में उन्हें हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी.

इससे पहले नवंबर, 2006 में अपने पूर्व निजी सचिव शशिनाथ झा की हत्या से जुड़े एक अन्य मामले में दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था.

शिबू सोरेनफिर होगी उठापटक
शिबू सोरेन की रिहाई का झारखंड की राजनीति पर क्या असर होगा?
इससे जुड़ी ख़बरें
शिबू सोरेन दुमका जेल से रिहा
25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
शिबू सोरेन को आजीवन कारावास
05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सोरेन मामले पर संसद में भीषण हंगामा
29 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>