|
टीआरएस सदस्य संसद से इस्तीफ़ा देंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अलग तेलंगाना राज्य की माँग के समर्थन में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसदों ने सोमवार को लोकसभा से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है. रविवार को दिल्ली में अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर आयोजित रैली में पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि वो और उनके तीन साथी लोकसभा से इस्तीफ़ा देंगे. चंद्रशेखर राव ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक आंध्र प्रदेश विधानसभा से भी इस्तीफ़ा दे देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय अलग राज्य बनाने में मदद करने की बात कही थी लेकिन सत्ता में आने के बाद वो अपने वादे को भूल गई. चंद्रशेखर ने कांग्रेस के विधायकों और विधान पार्षदों से अपील की है कि यदि वे तेलंगाना मुद्दे को लेकर प्रतिबद्ध हैं तो उन्हें भी त्यागपत्र दे देना चाहि. चंद्रशेखर राव ने पिछले साल केंद्र की यूपीए सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और उन्होंने करीमनगर लोकसभा सभा सीट से त्यागपत्र दे दिया था. आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव के साथ होने हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें टीआरएस ने समर्थन वापस लिया22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस तेलंगाना पर लोक सभा में हंगामा23 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'तेलंगाना' के लिए कांग्रेस को समय सीमा19 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||