|
'तेलंगाना' के लिए कांग्रेस को समय सीमा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्रप्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य के लिए लड़ने वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने धमकी दी है कि अगर 15 अगस्त तक कांग्रेस कोई निर्णय नहीं लेती है तो पार्टी दोबारा संघर्ष शुरु कर देगी. हालांकि पार्टी ने स्पष्ट रुप से नहीं कहा है कि वह यूपीए सरकार से अलग हो जाएगी लेकिन माना जा रहा है कि इस समय सीमा का मतलब यही है. पाँच सांसदों वाली टीआरएस के दो मंत्री केंद्र की यूपीए सरकार में शामिल हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने टीआरएस के साथ ही मिलकर आँध्र प्रदेश का चुनाव लड़ा था और राज्य में सरकार बनाई थी. हालांकि टीआरएस समय-समय पर तेलंगाना राज्य बनाने को लेकर बात करती रही है लेकिन दो सप्ताह पहले ज़िला और मंडल परिषदों के चुनाव में मिली करारी हार के बाद टीआरएस की चिंता बढ़ गई है. राज्य बनाने का निर्णय करने के लिए कांग्रेस को 15 अगस्त तक की समय सीमा देते हुए पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि इसके बाद पार्टी फिर जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा, "यह एक कड़ा फ़ैसला है और इसके लिए कांग्रेस हाईकमान को समय तो देना ही होगा. इसलिए पार्टी ने 15 अगस्त तक का समय देने का निर्णय किया है." चंद्रशेखर राव ने कहा कि वे एक दो दिनों के भीतर कांग्रेस आलाकमान से मिलकर इसकी सूचना दे देंगे. हालांकि एक सवाल के जवाब में टीआएस प्रमुख ने यह कहने से इंकार कर दिया कि वे सरकार से समर्थन वापस लेकर यूपीए से हट जाएँगे, लेकिन इसके पर्याप्त संकेत उन्होंने दिए कि उनका अंतिम क़दम यही होगा. जनाधार ख़त्म हो जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "टीआरएस का जनाधार कभी कमज़ोर नहीं होगा. ये पार्टी के विरोधियों की अफ़वाहें हैं." लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बीच टीआरएस ने जो जनाधार खोया है उसे वापस हासिल करना उसके लिए एक चुनौती तो है ही. | इससे जुड़ी ख़बरें सोनिया पर तेलंगाना का फ़ैसला छोड़ा20 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस टीआरएस आँध्र में सरकार से हटी04 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस अदालत ने राव के ख़िलाफ़ वारंट को रोका05 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस एक और केंद्रीय मंत्री के ख़िलाफ़ वारंट04 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस तेलंगाना को लेकर इस्तीफ़े | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||