BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 अगस्त, 2006 को 07:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तेलंगाना पर लोक सभा में हंगामा
चंद्रशेखर राव
टीआरएस तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की मांग कर रही है
केंद्र की यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने के एक दिन बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों ने लोक सभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा में जमकर हंगामा किया.

इसके कारण लोक सभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी.

तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर टीआरएस सदस्य लोक सभा अध्यक्ष के आसन के पास तक आ गए और उन्होंने अलग तेलंगाना राज्य को लेकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा सदस्यों ने भी उनका साथ दिया.

लोक सभा अध्यक्ष ने हंगामा थमता न देखकर कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी.

इधर तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव अलग राज्य की माँग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

विधानसभा में हंगामा

दूसरी ओर तेलंगाना समिति के सदस्यों ने आंध्र प्रदेश विधानसभा में भी हंगामा किया और विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. आंध्र विधानसभा में तेलंगाना राष्ट्र समिति के 26 विधायक हैं.

ग़ौरतलब है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति ने मंगलवार को केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में टीआरएस के दोनों मंत्रियों, के चंद्रशेखर राव और ए नरेंद्र ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया. संसद में टीआरएस के पाँच सदस्य हैं.

तेलंगाना राष्ट्र समिति ने पिछले लोकसभा चुनाव में तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा देने के समर्थन में चुनाव लड़ा था और इस माँग को पूरा करने के लिए वह लगातार केंद्र सरकार पर दबाव बनाए हुए था.

प्रधानमंत्री को भेजे गए सात पन्नों के पत्र में चंद्रशेखर राव ने दावा किया है कि लगभग 450 सांसद तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा देने के पक्षधर हैं लेकिन कॉंग्रेस इसमें सबसे बड़ी बाधा साबित हुई है.

हालाँकि टीआरएस के अलग होने से केंद्र सरकार की सेहत पर कोई ख़ास फ़र्क नहीं पड़ेगा क्योंकि 545 सदस्यीय लोक सभा में अब भी उसे लगभग 300 सदस्यों का समर्थन हासिल है.

इससे जुड़ी ख़बरें
टीआरएस ने समर्थन वापस लिया
22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सोनिया पर तेलंगाना का फ़ैसला छोड़ा
20 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
टीआरएस आँध्र में सरकार से हटी
04 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>