BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 फ़रवरी, 2008 को 20:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं नवाज़
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़
नवाज़ शरीफ़ दो बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं
दो बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज़ शरीफ़ अब वतन वापसी के बाद दोबारा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं.

नवाज़ शरीफ़ की पार्टी पीएमएलएन यानी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया है कि अगले उपचुनावों में नवाज़ भी प्रत्याशी के तौर पर लोगों से वोट मांगेंगे.

पाकिस्तान में 18 फरवरी को ही आम चुनाव संपन्न हुए हैं और इन चुनावों में नवाज़ की पार्टी दूसरे सबसे बड़े धड़े के तौर पर उभरी है.

पर नवाज़ ने ख़ुद इन चुनावों में हिस्सा नहीं लिया था और वो संसद के सदस्य निर्वाचित नहीं हो सके हैं. यही स्थिति उनके भाई के साथ भी है.

पार्टी प्रवक्ता फ़ारूक़ सिद्दिकी ने एक समाचार एजेंसी को बताया है कि नवाज़ शरीफ़ और उनके भाई शाहबाज़ शरीफ़ आगामी उपचुनावों में प्रस्याशी के तौर पर उतरेंगे.

फिलहाल नवाज़ इस चुनाव में सबसे मज़बूत स्थिति में रही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के साथ एक मिलकर सरकार बनाने के रास्ते पर हैं.

नवाज़ इससे पहले दो बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और नियम के मुताबिक कोई भी व्यक्ति पाकिस्तान में दो ही बार प्रधानमंत्री बन चुका है.

जानकारों के मुताबिक यही वजह है कि सत्ता के ताज़ा समीकरणों में निर्णायक स्थिति में आने के बाद अब नवाज़ की प्रधानमंत्री बनने की इच्छा फिर से मज़बूत हो रही है.

रास्ते की अड़चन

नवाज़ पिछले दिनों से यह माँग दोहरा रहे हैं कि प्रधानमंत्री बनने के अवसरों को दो बार तक के लिए ही सीमित करने वाला नियम भंग किया जाए.

पर नियमों में बदलाव होने की स्थिति में भी नवाज़ प्रधानमंत्री बन पाएं, इसके लिए ज़रूरी होगा कि वो संसद के निर्वाचित सदस्य भी हों.

इन्हीं पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नवाज़ शरीफ़ ने अब उपचुनाव में हिस्सा लेने का मन बनाया है.

उधर पीपीपी की ओर से पार्टी उपाध्यक्ष मक़दूम अमीन फ़हीम का नाम प्रधानमंत्री के तौर पर सामने आ सकता है.

बेनज़ीर के पति आसिफ़ अली ज़रदारी भी चुनाव नहीं लड़े थे इसलिए संसद की सदस्यता के बिना उनके लिए भी प्रधानमंत्री बनना संभव नहीं है.

आम चुनावों में पीपीपी को 87 और पीएमएलएन को 66 सीटें मिली हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
गठबंधन सरकार पर बातचीत
21 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पीपीपी गठबंधन सरकार बनाने को तैयार
19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>