BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 जनवरी, 2008 को 09:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ेसबुक से हटाए गए 'फ़र्जी बिलावल'
फ़ेसबुक वेबसाइट
फ़र्जी प्रोफ़ाइल ना बने इसके लिए फ़ेसबुक कड़े कदम उठाने का दावा करती है.
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फ़ेसबुक का कहना है कि उसने बेनज़ीर भुट्टो के पुत्र बिलावल भुट्टो के दो फ़र्जी प्रोफ़ाइल अपनी साइट से हटा दिए है.

एक जाँच में पाया गया था कि इस नाम के माध्यम से जो जानकारियां एकाउँट में डाली गई थी वो फ़र्जी थी और कंपनी की शर्तों का पालन नहीं करती थी.

लेकिन बिलावल के ‘प्रोफ़ाइल’ को लेकर मुश्किल पहले ही खड़ी हो चुकी है क्योंकि ब्रिटेन और अमरीका के कई समाचार माध्यमो ने इसके ज़रिए बिलावल के जीवन की कई ‘जानकारियों’ का प्रयोग किया था.

बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद 19 वर्षीय बिलावल भुट्टो ज़रदारी को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी) का अध्यक्ष बनाया गया है. इस समय वे ऑक्सफ़र्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं.

'फ़र्जी प्रोफ़ाइल'

एक प्रोफ़ाइल को बिलावल भुट्टो ज़रदारी के नाम से बनाया गया था और उसमें लिखा था कि “मैं एक पैदाइशी नेता नहीं हूँ. ना ही मैं एक राजनीतिज्ञ या विचारक हूँ. मैं तो बस एक आम छात्र हूँ”.

इसका पता लगने के बाद फ़ेसबुक वेबसाइट के अनुसार दोनो प्रोफ़ाइल निष्क्रिय कर दिए गए हैं.

फ़ेसबुक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि किसी वेबसाइट पर किसी एकाउंट के सत्यापन के लिए कई नियम निर्धारित किए गए है.

सत्यता जांचने के लिए अन्य सदस्यो से रिपोर्ट ली जाती है, साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाता है कि प्रोफ़ाइल में जो जानकारी दी गई है वो क्या है, एकाउंट बनाने के लिए किस ईमेल का उपयोग किया गया है और कितने समय से एकाउंट प्रयोग में लाया जा रहा है.

हालाँकि फ़ेसबुक ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि फ़र्जी प्रोफ़ाइल किसकी शरारत हो सकती है.

स्पष्टीकरण

पीपीपी नेताओं ने ये स्पष्ट करने की कोशिश की है कि फ़र्जी प्रोफ़ाइल से बिलावल का कोई संबंध नहीं है.

पार्टी प्रवक्ता शेरी रहमान ने एएफ़पी समाचार एजेंसी को बताया कि बिलावल ने वेबसाइट पर कोई भी बयान जारी नहीं किया है बल्कि ये किसी और की शरारत है.

वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नए नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी के एक दोस्त के अनुसार बिलावल का फ़ेसबुक पर प्रोफ़ाइल ज़रूर है लेकिन वो बिलावल लवालिब के नाम से है.

पीपीपी का नेता बनने के बाद से ही बिलावल फ़ेसबुक वेबसाइट पर चर्चा का विषय बन हुए है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बेनज़ीर हत्या जाँच 'संतोषजनक नहीं'
03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
बाल-बाल बचीं बेनज़ीर, सुरक्षा कड़ी
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
राजनीति विरासत में मिली है बिलावल को
30 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अमरीकी जासूसों के लिए ए-स्पेस
22 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>