|
असम पुलिस की फ़ायरिंग तीन मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम के लखीपुरा क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक भीड़ पर गोलियाँ चलाई जिसमें अधिकारियों के अनुसार तीन लोग मारे गए हैं और 10 लोग बुरी तरह घायल है. ख़बरों के अनुसार लखीपुरा क्षेत्र और बांग्लादेश की सीमा के सटे गोलपाड़ा ज़िले के अन्य इलाक़ों में भीड़ ने कम से कम आठ वाहनों को जला डाला. उल्लेखनीय है कि गोलपाड़ा और कामरूप ज़िले के कुछ क्षेत्र राभा जनजातियों के लिए बने स्वायत्त परिषद के अंतर्गत आते हैं. असम में हो रहे पंचायती चुनाव का राभा जनजाति के लोग विरोध कर रहे हैं. असम के कुछ ज़िलों में पंचायती चुनाव का पहला चरण 31 दिसंबर 2007 को हो चुका है जबकि दूसरे चरण का मतदान चार और नौ जनवरी को होना है. 'ज़्यादा स्वायत्तता' राभा जनजाति के लोगों की माँग है कि उनके क्षेत्रों में भारतीय संविधान की छठी अनुसूची के तहत ज़्यादा स्वायत्तता दी जाए. ये स्वायत्तता उन्हें अभी नहीं मिली है इसलिए वो पंचायती चुनाव का विरोध कर रहे हैं. हालाँकि इलाक़े में रह रहे दूसरे समुदाय के लोग इस स्वायत्त परिषद के तहत आने वाले क्षेत्र में पंचायती चुनाव संपन्न कराने की माँग कर रहे हैं. बुधवार को राभा जनजाति के अलावा इस क्षेत्र में रहने वाले अन्य समुदाय के लोगों ने बंद का आहवान किया था जिस दौरान बंद समर्थकों ने उत्पात मचाया. अधिकारियों का कहना है कि बंद समर्थकों ने पुलिस स्टेशन को घेर लिया और उन पर पथराव किया. पहले पुलिस ने आँसू गैस छोड़ी और फिर बाद में कई चक्र गोलियाँ चलाईं. अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक दस लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें राजधानी एक्सप्रेस धमाके की चपेट में12 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस असम बंद के दौरान हिंसा, लोकसभा में हंगामा27 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस रैली में भड़की हिंसा में अनेक हताहत24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आदिवासियों की रैली के दौरान हिंसा24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस असम में दो विस्फोट, 15 घायल05 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||