|
पाकिस्तान में जल्दी चुनाव की अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में चुनावों को टाले जाने की ख़बरों के बीच देश के विपक्षी दलों और अमरीका ने सरकार से अपील की है कि वो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चुनाव कराएं. उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की मौत के बाद चुनावों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. बेनज़ीर की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर संसदीय चुनाव स्थगित किए गए तो ' हिंसा का दौर ' चलेगा. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग ( नवाज़) का कहना है कि अगर चुनाव टाले गए तो वो इसका विरोध करेंगे. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को चुनावों के बारे में कोई घोषणा होगी लेकिन अधिकारियों का कहना है कि चुनावों को कई हफ्ते तक टाला जा सकता है. सोमवार को अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉम कैसी का कहना है कि अमरीका चाहता है कि अगर सुरक्षा सुनिश्चित हो सके तो चुनाव नियत समय पर होने चाहिए. इससे पहले चुनाव आयोग की सोमवार को बैठक हुई थी लेकिन कोई फ़ैसला नहीं किया गया. बैठक के बाद आयोग ने कहा कि उसने पाकिस्तान के चारों प्रातों की सरकारों से रिपोर्ट माँगी है कि वो चुनाव के लिए कितनी तैयार हैं. पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की मौत के बाद हुई हिंसा में कई जगह मतपेटियाँ जला दी गईं. मतपत्रों की छपाई और उनके वितरण के काम में भी बाधा आई है. चुनाव के टाले जाने की अपुष्ट ख़बरों के आने के बाद नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि वो ये स्थगन बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका विरोध करेंगे. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की कड़ी आलोचना की और उन्हें ' त्रासदी' करार दिया. सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में नवाज़ शरीफ़ ने यहां तक कहा कि जब अफ़गानिस्तान में अल क़ायदा के सक्रिय होते हुए चुनाव हो सकते हैं तो पाकिस्तान में क्यों नहीं. बेनज़ीर की पार्टी पीपीपी के सांसद बाबर अवान ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा है कि अगर चुनाव नियत समय पर नहीं हुए तो इससे पूरे देश में हिंसा का एक दौर चलेगा. बेनज़ीर भुट्टो की मौत के बाद हुई हिंसा में कम से कम 47 लोग मारे जा चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में चुनाव टालने के लिए दबाव बढ़ा30 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर का शव निकालने की पेशकश29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड: सरकारी ब्यौरे पर सवाल29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हत्या की अंतरराष्ट्रीय जाँच की माँग28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||