|
'पाकिस्तान में चुनाव टल सकता है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की अंतरिम सरकार ने संकेत दिए हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के मद्देनज़र चुनाव टाले जा सकते हैं. सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) के नेता तारिक़ अज़ीम ने कहा है कि अगर आठ जनवरी को प्रस्तावित चुनाव अपने समय पर हुए तो मतदान पर लोगों का भरोसा नहीं रहेगा. हालाँकि इस बारे में आधिकारिक फ़ैसला सोमवार को चुनाव आयोग की आपात बैठक के बाद ही किया जाएगा. लेकिन तारिक़ अज़ीम के बयान के बाद इसकी पूरी संभावना है कि आठ जनवरी को होने वाले मतदान टाल दिया जाएगा. तारिक़ अज़ीम के मुताबिक़ चुनाव को दो महीने के लिए टाला जा सकता है. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता बेनज़ीर भुट्टो की 27 दिसंबर को रावलपिंडी में हत्या कर दी गई थी. बेनज़ीर की हत्या के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएँ हुई थी. बिलावल बने उत्तराधिकारी नवाज़ शरीफ़ की पार्टी ने तो चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी है और कई अन्य पार्टियों ने भी चुनाव के बहिष्कार की धमकी दी है. इस बीच रविवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की भी अहम बैठक हुई, जिसमें चुनाव में भाग लेने का फ़ैसला किया जाएगा. पार्टी की बैठक में बेनज़ीर भुट्टो का वसीयतनामा पढ़ा गया. पार्टी अधिकारियों के मुताबिक़ बेनज़ीर ने अपने पति आसिफ़ अली ज़रदारी को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी चुना था. लेकिन उन्होंने अपने बेटे बिलावल को पार्टी का अध्यक्ष घोषित किया है. आसिफ़ अली ज़रदारी पार्टी के सह-अध्यक्ष रहेंगे. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने नवाज़ शरीफ़ की पार्टी से भी चुनाव का बहिष्कार न करने की अपील की है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पूर्व मंत्री पर आत्मघाती बम हमला विफल30 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर की वसीयत के सार्वजनिक होने का इंतज़ार30 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर की क़ब्र पर गए नवाज़ शरीफ़29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सोमवार को होगी चुनाव आयोग की बैठक29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस थार एक्सप्रेस रद्द करने का फ़ैसला28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानः हिंसा में 30 से ज़्यादा मरे28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||