BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 दिसंबर, 2007 को 08:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व मंत्री पर आत्मघाती बम हमला विफल
पाकिस्तान में हिंसा
बेनज़ीर की हत्या के बाद हिंसा से सबसे ज़्यादा कराची शहर प्रभावित हुआ है
पाकिस्तान के पूर्वी इलाक़े में दो संदिग्ध चरमपंथियो ने पूर्व मंत्री मोहम्मद एजाज़ उल हक़ पर रविवार को आत्मघाती हमला किया जिसे विफल कर दिया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा भड़की हुई है जिसमें अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

एक समाचार एजेंसी के हवाले से कहा गया है कि सिंध प्रांत में मुख्य राजमार्ग पर बड़ी संख्या में जले हुए वाहन खड़े है.

कई इलाक़ो में ज़रूरी सामान की आमद ठप्प हो गई है क्योंकि जान के ख़तरे को देखते हुए वाहन चालकों ने अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी है.

पिछले दो दिनो से कराची में हो रही हिंसा और आगज़नी की व्यावसायिक प्रतिष्ठानो के मालिक़ो ने कड़ी निंदा की है और सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

उधर कई यूरोपीय और एशियाई देशों ने अपने नागरिकों को चेताया है कि पाकिस्तान की ताज़ा स्थितियों को देखते हुए वे वहाँ की यात्रा न करें.

कई देशों ने अपने नागरिकों को सचेत करते हुए कहा है कि बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद शुरू हुई हिंसा में तेज़ी आ सकती है.

इन देशों के जो लोग पहले से पाकिस्तान में मौजूद हैं उन्हें सलाह दी गई है कि वे पाकिस्तान में चुनाव प्रचार तक सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें.

हत्या के बाद हिंसा

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि आगज़नी और झड़पों में सबसे ज़्यादा मौतें सिंध प्रांत में हुईं हैं. कराची शहर में दंगाइयो को देखते ही गोली मारने के आदेश सुरक्षा बलो को दे दिए गए थे.

पाकिस्तान के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर अवरोध खड़े कर दिए और सरकार विरोधी नारे लगाए.

सिंध प्रांत में सैकड़ों बसों और ट्रकों को आग के हवाले कर दिया गया है जबकि हैदराबाद में प्रदर्शनकारियो को क़ाबू में करने के लिए पुलिस को गोलियाँ चलानी पड़ी.

कराची और मुल्तान शहरों में बैंक और अन्य प्रतिष्ठानो को लूटे जाने की ख़बर है जबकि राजधानी इस्लामाबाद में लोग टायर जला कर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं.

स्वात घाटी में हुए एक बम विस्फोट में सत्ताधारी पार्टी के स्थानीय नेता और उनके तीन निजी सहायकों की मौत हो गई है.

इस इलाक़े में पाकिस्तान सेना पिछले काफ़ी समय से तालेबान का समर्थन प्राप्त चरमपंथियो के विरूद्ध संघर्ष कर रही है. हिंसा के मद्देनज़र पाकिस्तान के कईं शहरों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है.

बेनज़ीरबेनज़ीर पर विशेष
पाकिस्तान की नेता बेनज़ीर भुट्टो के निधन पर बीबीसी हिंदी की विशेष पेशकश.
इससे जुड़ी ख़बरें
सिंध में हंगामा, 11 लोगों की मौत
27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर सुपुर्द-ए-ख़ाक
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पिता के पास ही दफ़न हुईं बेनज़ीर
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
भुट्टो के बाद पाकिस्तान का भविष्य
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>