BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 दिसंबर, 2007 को 03:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धूमल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
हिमाचल विधानसभा
विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी बुरी तरह पराजित हो गई
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता प्रेम कुमार धूमल रविवार को दूसरी बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

धूमल को राज्यपाल वीएस कोकजे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस बुरी तरह पराजित हो गई थी.

धूमल 1998 से 2003 के बीच मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वो पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने किसी जनसमारोह में शपथ लिया.

अभी तक कैबिनेट का स्वरुप तय नहीं हुआ है.

68 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 41 सीटों पर सफलता हासिल की है.

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज समेत कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया.

'सर्वसम्मति से चयन'

इससे पहले विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद प्रेम कुमार धूमल ने सरकार बनाने का दावा पेश किया जिसे राज्यपाल वीएस कोकजे ने स्वीकार कर लिया.

भाजपा विधायकों की बैठक में जयराम ठाकुर ने धूमल के नाम का प्रस्ताव किया जिसका आईडी धीमन ने समर्थन किया.

इसके बाद भाजपा के राज्य प्रभारी सतपाल जैन और वरिष्ठ नेता शांता कुमार के साथ धूमल राजभवन गए और राज्यपाल को 41 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा.

विधायक दल क बैठक में शांता कुमार के नज़दीकी समझे जाने वाले सात विधायक नहीं आए. हालाँकि सतपाल जैन ने पार्टी में किसी तरह के विरोध से इनकार किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
हिमाचल में भाजपा को स्पष्ट बहुमत
28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हिमाचल प्रदेश में 67 प्रतिशत मतदान
19 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हिमाचल में दूसरे चरण का मतदान
18 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'अभी भी है राजनीति पर सुख राम की पकड़'
16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>