|
हिमाचल में भाजपा को स्पष्ट बहुमत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. विधानसभा की 68 सीटों में से 41 सीटों पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस के खाते में सिर्फ़ 23 सीटें गई हैं. बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर जीत हासिल हुई जबकि तीन निर्दलीय को हासिल हुईं है. पिछले चुनाव में भाजपा को 19 सीटें मिली थीं. भाजपा नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर ज़िले के बमसान सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 26 हज़ार वोटों से हराया. सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के पास निर्वतमान विधानसभा में 41 सीटें थी लेकिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब नहीं हो सके. हालाँकि वो ख़ुद अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. विपक्षी भाजपा ने उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे. जीत की ख़बर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए और पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल दिखा. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जनता ने महँगाई, बेरोज़गारी और राज्य को विशेष पैकेज दिलाने में धूमल सरकार की विफलता के कारण उनकी पार्टी को समर्थन दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें रोज़गार के अवसरों के लिए लोगों में चिंता24 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हिमाचल प्रदेश में 67 प्रतिशत मतदान19 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हिमाचल में दूसरे चरण का मतदान18 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हिमाचल में दूसरे चरण का प्रचार अभियान 17 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'अभी भी है राजनीति पर सुख राम की पकड़'16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हिमाचल चुनावों के लिए सूची जारी22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||