BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 दिसंबर, 2007 को 05:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हिमाचल में भाजपा को स्पष्ट बहुमत
राहुल गांधी
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने युवा नेता राहुल गांधी को प्रचार में उतारा था
हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है.

विधानसभा की 68 सीटों में से 41 सीटों पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस के खाते में सिर्फ़ 23 सीटें गई हैं.

बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर जीत हासिल हुई जबकि तीन निर्दलीय को हासिल हुईं है.

पिछले चुनाव में भाजपा को 19 सीटें मिली थीं.

भाजपा नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर ज़िले के बमसान सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 26 हज़ार वोटों से हराया.

सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के पास निर्वतमान विधानसभा में 41 सीटें थी लेकिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब नहीं हो सके. हालाँकि वो ख़ुद अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे.

विपक्षी भाजपा ने उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे.

जीत की ख़बर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए और पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल दिखा.

प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जनता ने महँगाई, बेरोज़गारी और राज्य को विशेष पैकेज दिलाने में धूमल सरकार की विफलता के कारण उनकी पार्टी को समर्थन दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
हिमाचल प्रदेश में 67 प्रतिशत मतदान
19 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हिमाचल में दूसरे चरण का मतदान
18 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'अभी भी है राजनीति पर सुख राम की पकड़'
16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हिमाचल चुनावों के लिए सूची जारी
22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>