|
वसीयत छोड़कर गई हैं बेनज़ीर: ज़रदारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेनज़ीर भुट्टो के पति आसिफ़ अली ज़रदारी का कहना है कि बेनज़ीर एक वसीयत छोड़कर गई हैं जिसे रविवार को उनके बेटे बिलावल पार्टी के सामने पढ़ेंगे. आसिफ़ अली ज़रदारी ने बीबीसी से बातचीत करते हुए कहा कि बेनज़ीर ने इस वसीयत में ये बताया है कि उनके नहीं रहने की सूरत में पार्टी को क्या करना चाहिए. आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा,"उन्होंने हमारे लिए एक वसीयत छोड़ी है जिसे पार्टी के सामने पढ़ा जाएगा, उन्होंने पार्टी के लिए संदेश भी छोड़ा है और एक वसीयत भी.ये वसीयत मुख्य रूप से राजनीति और हमारी पार्टी के बारे में है कि हमें आगे क्या करना चाहिए." बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद जो अनसुलझे सवाल बार-बार सामने आते जा रहे हैं, उनमें एक सवाल ये भी है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का अगला नेता अब कौन होगा. वो पार्टी जिसकी स्थापना बेनज़ीर भुट्टो के पिता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो ने की थी और जो अभी की स्थिति में पाकिस्तान की दो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टियों में से एक है. वैसे ज़रदारी ने इस प्रश्न का स्प्ष्ट उत्तर नहीं दिया कि क्या वो स्वयं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का नेतृत्व संभाल सकते हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,"ये तो पार्टी पर निर्भर करता है और इसपर कि वसीयत में क्या लिखा है, मेरा बेटा पार्टी के सामने अपनी माँ की वसीयत को पढ़ेगा." ज़रदारी ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी ने अपनी हत्या से पहले ये भी तय कर लिया था कि अगर उनकी हत्या होती है तो उन्हें कहाँ दफ़नाया जाए. ज़रदारी ने कहा कि 18अक्तूबर को बेनज़ीर भुट्टो की देश वापसी के बाद उनपर जो हमला हुआ था, उसके बाद उन्होंने ये फ़ैसला किया. उन्होंने कहा, "बेनज़ीर यहाँ आई भी थीं और उन्होंने अपनी क़ब्र को भी चुना.दरअसल हमने पहले एक दूसरे से ये वादा किया था कि हम अपनी ख़ानदारी क़ब्रगाह में दफ़न होंगे.लेकिन पिछली बार जब उनपर हमला हुआ तो उन्होंने अपना इरादा बदल दिया, वो जगह चुनी जहाँ उन्हें दफ़न किया जाए और किसे क्या दिया जाए." |
इससे जुड़ी ख़बरें बेनज़ीर हत्याकांड: सरकारी ब्यौरे पर सवाल29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सरकार बयान पर अड़ी, शव निकालने की पेशकश29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सोमवार को होगी चुनाव आयोग की बैठक29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'जिये सिंध मुहिम को मिलेगी ताक़त'29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर की क़ब्र पर गए नवाज़ शरीफ़29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||