|
साजिशकर्ताओं को पकड़ने के आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने पेशावर में हुए आत्मघाती बम हमले के दोषियों को ढूंढ निकालने के आदेश दिए हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्री आफ़ताब ख़ान शेरपाओ के घर के परिसर में स्थित मस्जिद में शुक्रवार सुबह ज़बर्दस्त आत्मघाती बम हमला हुआ जिसमें 50 से ज़्यादा लोग मारे गए और लगभग 70 घायल हुए हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि वो इबारत की जगह पर हुए चरमपंथी हमले से आहत हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पाकिस्तान के सभी राजनीतिक दलों से चरमपंथ के ख़िलाफ़ एकजुट होने की अपील की. इस बीच समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक पाकिस्तान पुलिस ने पेशावर के निकट ही तुरंगज़ई में एक मदरसे पर छापा मार कर सात छात्रों को गिरफ़्तार किया है. हमला जिस समय आत्मघाती हमला हुआ उस समय मस्जिद में बकरीद के मौक़े पर क़रीब एक हज़ार लोग नमाज़ पढ़ने आए थे. इस धमाके में क़रीब 100 लोग घायल भी हो गए. गृह मंत्री आफ़ताब शेरपाओ को बच गए लेकिन उनका एक बेटा धमाके में घायल हो गया है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने धमाके की निंदा की है और इसे चरमपंथियों की विकृत मानसिकता बताया है. गृह मंत्री आफ़ताब शेरपाओ को राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का काफ़ी क़रीबी माना जाता है. अगले महीने होने वाले संसदीय चुनाव में आफ़ताब शेरपाओ भी अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं. इस साल दूसरी बार उन पर हमला हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें आत्मघाती धमाके में 50 लोगों की मौत21 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'आम चुनाव निष्पक्ष तरीके से होंगे'15 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाक को ख़तरनाक देश बताने वाली रिपोर्ट झूठ'30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस हमले की निंदा, मरने वालों की संख्या 13019 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमलों में 40 लोगों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हत्या के आरोप में पूर्व मंत्री गिरफ़्तार22 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||