|
हत्या के आरोप में पूर्व मंत्री गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस ने पूर्व संचार मंत्री शाहिद जमील कुरैशी को पाकिस्तानी मूल की एक विदेशी महिला की मौत के सिलसिले में गिरफ़्तार किया है. शाहिद जमील कुरैशी की ज़मानत अदालत से ख़ारिज किए जाने के बाद उन्हें शुक्रवार को गिरफ़्तार कर लिया गया. इसी महीने यानी जून के आरंभ में कनाडा की नागरिक कफ़ीला सिद्दीकी की उस समय मौत हो गई थी जब शाहिद जमील कुरैशी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने लाए थे. कफ़ीला सिद्दीकी के भाइयों ने आरोप लगाया है कि शाहिद कुरैशी ने कफ़ीला को उसकी इच्छा के विरुद्ध अपने घर में रखा हुआ था. शाहिद कुरैशी ने इन आरोपों से इनकार किया है कि उन्होंने कुछ ग़लत किया है. चोट के निशान शाहिद जमील कुरैशी ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की सरकार से पिछले सप्ताह यह कहते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था कि वह यह संदेश नहीं जाने देना चाहते कि वह इस मामले में अपने मंत्री होने के प्रभाव का इस्तेमाल कर रहे हैं. कफ़ीला सिद्दीकी की मौत की वजह अभी पता नहीं चली है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के नतीजों का इंतज़ार है.
शाहिद कुरैशी का कहना है कि कफ़ीला उनकी पुरानी दोस्त थीं और उन्हें उनके कमरे में बीमार देखकर उन्होंने कफ़ीला को इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंसेज़ हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था. वहाँ डॉक्टरों ने कफ़ीला को मृत घोषित कर दिया था. उस अस्पताल के एक डॉक्टर फ़र्रूक़ कमाल ने बीबीसी को बताया कि "कफ़ीला की गर्दन और सीने पर चोट के निशान थे हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि वो चोट के निशान कफ़ीला की मौत की वजह नहीं थे. पूर्व मंत्री शाहिद कुरैशी के अनुसार कफ़ीला सिद्दीका उनके कॉलेज के ज़माने की दोस्त थीं और वह बीमार हालत में उनकी मदद कर रहे थे. उधर कफ़ीला सिद्दीकी के परिजनों का कहना है कि वह क़रीब चार महीने से उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कफ़ीला का कोई अता-पता नहीं चल रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि शुक्रवार को जाँच अधिकारियों ने अदालत में कहा कि उनका ख़याल है कि कफ़ीला सिद्दीकी की हत्या की गई. उसके बाद जज ने पुलिस को पूर्व संचार मंत्री शाहिद जमील कुरैशी को गिरफ़्तार करने की इजाज़त दे दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शाहिद कुरैशी को आगे पूछताछ के लिए हथकड़ियाँ लगाकर ले जाया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तानी मंत्री के ख़िलाफ़ जाँच12 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी मंत्री का इस्तीफ़ा नामंज़ूर23 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||