|
वरिष्ठ माओवादी नेता केरल में गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दक्षिणी राज्य केरल में पुलिस ने एक वरिष्ठ माओवादी नेता मल्लारजि रेड्डी को गिरफ़्तार किया है. रेड्डी कई राज्यों में माओवादी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि रेड्डी को अंगमाली शहर में गिरफ़्तार किया गया. केरल, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु राज्यों में माओवादियों के प्रभारी रेड्डी की गिरफ़्तारी को माओवादी आंदोलन के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि रविवार को छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जेल से 100 से अधिक माओवादी क़ैदी भाग निकले थे. माओवादी हिंसा से प्रभावित मध्य और दक्षिण भारत में पिछले 30 वर्षों में हज़ारों लोग मारे गए हैं. माओवादियों का कहना है कि वे भूमिहीन किसानों और उपेक्षित आदिवासियों के हक़ों के लड़ाई लड़ रहे हैं. समस्या पुलिस का कहना है कि रेड्डी पिछले तीन दशक से भूमिगत थे और वह माओवादियों के प्रमुख गणपति के समकालीन हैं. पुलिस का कहना है कि रेड्डी की गिरफ़्तारी से माओवादियों से जूझ रहे सुरक्षाबलों का मनोबल बढेगा. पुलिस के अनुसार पिछले दो सालों में उन्होंने कई वरिष्ठ माओवादियों को या तो गिरफ़्तार किया है या मारा है. माओवादी हिंसा पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी चिंता व्यक्त की है और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा बताया है. भारत में मुख्य तौर पर झारखंड, बिहार, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के लगभग 182 राज्यों में माओवादी सक्रिय हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें माओवादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित20 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सलियों समेत कई क़ैदी जेल से फ़रार16 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश में नक्सली नेता की मौत28 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड सरकार का संकट गहराया15 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस माओवादियों से वार्ता के लिए तैयार हैं:रेड्डी09 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 'पुलिस लापरवाही'01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सलवादियों का पुलिस पर हमला29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||