|
भारत और चीन के बीच सैन्य अभ्यास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आपसी समझ को विकसित करने के लिए भारत और चीन के बीच गुरुवार से सैन्य अभ्यास शुरू हो रहा है. ये अभ्यास चीन के यून्नान प्रांत में होने जा रहा है. इस अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारतीय वायु सेना के आईएल-76 विमान से भारतीय सेना की 15 जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के सैनिक कुंनमिंग शहर में पहुँच गए. ये सैनिक भारत के पूर्वोत्तर प्रांत असम में तैनात थे. पाँच दिनों तक चलनेवाले इस युद्धाभ्यास का नाम 'हाथ में हाथ, 2007' दिया गया है और इसके लिए चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और भारतीय सैनिक दस्तों को मिलाकर टीमें बनाई जाएंगी. चीन का यूनान्न प्रांत पर्वतीय इलाक़ा है और इसकी सीमाएँ बर्मा, लाओस और वियतनाम से लगती हैं. 'अहम अभ्यास' पत्रकारों से बातचीत में चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी कर्नल तियन ने कहा,'' पहली बार भारत और चीन की थल सेनाएँ सैन्य अभ्यास कर रही हैं. आपसी विश्वास और समझ विकसित करने के लिए ये बेहद ज़रूरी है.'' भारतीय दल का नेतृत्व ब्रिगेडियर डीएस डडवाल कर रहे हैं. उन्होंने गोवाहाटी से रवाना होने से पहले कहा,'' ये ऐतिहासिक अवसर है और बहुत महत्वपूर्ण भी है.'' ये संयुक्त अभ्यास भारत और चीन के बीच पिछले कुछ समय में आई निकटता का एक नया संकेत है. भारत और चीन के बीच 2006 में रक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति हुई थी. विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों देशों के बीच अतीत के संघर्षों और ज़मीन के अनसुलझे विवादों को देखते हुए मिलकर अभ्यास करना महत्वपूर्ण है. 1962 में लड़ाई के बाद हाल के दिनों में दोनों देशों ने सीमा विवाद को सुलझाने और आपसी निवेश बढ़ाने में रूचि दिखाई है. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन और भारत का संयुक्त सैन्य अभ्यास06 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस भारत और चीन का संयुक्त अभ्यास14 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस आतंकवाद पर पाक-चीन सैन्य अभ्यास 04 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस भारत-रूस नौसैनिक अभ्यास | भारत और पड़ोस अमरीकी युद्धपोत भारतीय नौसेना में24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस नौसैनिक अभ्यास के ख़िलाफ़ 'जत्था'04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||