|
गुजरात में जीत के दावे-प्रतिदावे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने में एक हफ़्ते बचे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों पार्टियाँ बहुमत हासिल करने का दावा कर रही हैं. गुजरात में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को मध्य और उत्तरी गुजरात की 95 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को अहमदाबाद में मतदान करने के बाद दावा किया कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कराएगी. उनका कहना था, "गुजरात में भाजपा को सरकार बनाने के लिए ज़रूरी सीटें हासिल हो जाएंगी." गुजरात भाजपा में मतभेद और सरकार के ख़िलाफ़ माहौल के बारे में पूछे जाने पर आडवाणी ने कहा कि इन चीजों का चुनावी नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दूसरी ओर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद ये दावा किया, "हम इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रहे हैं." वहीं कांग्रेस के नेता शंकर सिंह वाघेला ने दावा किया कि गुजरात की जनता मोदी सरकार के 'कुशासन' से उब चुकी है और सत्ता परिवर्तन के पक्ष में जनता मुहर लगा रही है. उनका कहना था, " भारी संख्या में लोगों के मतदान करने का मतलब है लोग सरकार से बेहद नाराज़ हैं क्योंकि संतुष्ट लोग वोट डालने नहीं आते हैं." वाघेला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार रोज़गार देने और बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएँ मुहैया कराने में विफल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें मतदाताओं को लुभाने की आख़िरी कोशिश14 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'पहले चरण में भाजपा को नुक़सान'12 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात चुनावों का तीसरा कोण11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात विधानसभा चुनाव11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात विधानसभा चुनाव: कांटे की टक्कर10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मोदी के 'बयान' पर सुनवाई टली10 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सोनिया को चुनाव आयोग का नोटिस09 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||