|
आज हटेगी पाकिस्तान में इमरजेंसी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में एटॉर्नी जनरल मोहम्मद कय्यूम ने कहा है कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से पहले आपातकाल हटाने की घोषणा कर दी जाएगी. शुक्रवार को इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने आपातकाल हटाए जाने से पहले देश में चार नए अध्यादेश जारी कर दिए हैं. मोहम्मद कय्यूम का कहना है कि राष्ट्रपति ने इमरजेंसी हटाने के आदेश पर दस्तख़त कर दिए हैं. इमरजेंसी हटते ही नागरिकों के मौलिक अधिकार बहाल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि शनिवार को पाकिस्तान में दोपहर 12 बजे से पहले ही आपातकाल को वापस लिए जाने की घोषणा कर दी जाएगी. एटॉर्नी जनरल ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने आपातकाल हटाए जाने संबंधी कागजातों पर दस्तख़त कर दिए हैं और आपातकाल हटाए जाने के साथ ही संविधान और मूल अधिकार बहाल हो जाएंगे. ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले जब परवेज़ मुशर्रफ़ ने सेना की वर्दी उतारी थी तो पाकिस्तान से आपातकाल हटाने का वादा किया था. यह भी बताया जा रहा है कि आपातकाल हटाए जाने के बाद राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ शनिवार की रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे. आपातकाल ग़ौरतलब है कि पिछले महीने तीन नवंबर को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान में आपातकाल लागू करने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद संविधान को स्थगित कर दिया गया था और मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी सहित कई जजों को नज़रबंद कर दिया गया था. आपातकाल का देश में तो व्यापक स्तर पर विरोध हुआ ही था, साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से भी परवेज़ मुशर्रफ़ पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. इस दौरान देश में कई नेताओं, प्रदर्शनकारियों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया था. हालांकि बाद में मुशर्रफ़ ने कहा था कि आपातकाल को जल्द ही हटा लिया जाएगा और साथ ही उन्होंने आठ जनवरी को आम चुनाव कराने की घोषणा की. | इससे जुड़ी ख़बरें सर्वेक्षण में मुशर्रफ़ की आलोचना13 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस इमरजेंसी हटाना स्वागत योग्य लेकिन...30 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुल्क़ से तानाशाही ख़त्म करने आया हूँ'25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सूमरो पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री15 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस क्या सोच है आपातकाल के बारे में?13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस संसदीय चुनाव नौ जनवरी तक:मुशर्रफ़11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भरोसेमंद हैं मुशर्रफ़ः बुश11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में चीफ़ जस्टिस बर्ख़ास्त03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||