|
अभियुक्त छात्र के पिता पर मामला दर्ज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरियाणा पुलिस ने गुड़गाँव में मंगलवार को हुई एक स्कूली छात्र की हत्या के मामले में एक अभियुक्त छात्र के पिता के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया है. गुड़गाँव के सेक्टर-45 स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को हुई इस घटना में 14 वर्षीय छात्र आभिषेक त्यागी पर गोलियाँ चलाई गई थीं जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद दो लड़कों को हिरासत में ले लिया गया था. अब इन दो छात्रों में से एक के पिता पर पुलिस ने अपने लाइसेंस वाली पिस्तौल को घर पर लापरवाही से रखने का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि वे मानते हैं कि इनमें से एक छात्र अपने पिता की बंदूक को कथित रूप से स्कूल लाने में सफल हो गया और शौचालय में छिपा दिया. इन लड़कों को 14 दिन के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया गया है जहाँ वे न्यायिक हिरासत में रहेंगे. पुलिस अब तक इन लड़कों के अभिभावकों को ढूँढ पाने में नाकाम रही है लेकिन हिरासत में रखे गए एक छात्र के माता-पिता ने भारतीय चैनलों को बताया है कि वे नहीं मानते कि इस हत्या में उनके पुत्र का हाथ है. उस छात्र की माँ ने कहा, "हमें क्यों नहीं बताया गया कि हमारे बेटे को हिरासत में लिया गया है?" गुड़गाँव के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सतीश बालान ने बीबीसी को बताया कि पुलिस बाल सुधार गृह में दोनों बच्चों से जवाब तलब कर रही थी. उन्होंने कहा, "वे दोनों लगातार यही कह रहे हैं कि अभिषेक उन्हें परेशान करता था और मारता भी था." इस स्कूल में पढ़ रहे कुछ छात्रों के माता-पिता ने बीबीसी को अलग से बताया कि जिन लड़कों पर अभिषेक की हत्या का आरोप है, उन्होंने कुछ दिन पहले अभिषेक को धमकाया था. | इससे जुड़ी ख़बरें किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया12 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस स्कूल में साथी छात्र को गोली मारी11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस छात्र की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात पुलिस ने छात्र को रिहा किया14 मई, 2007 | भारत और पड़ोस सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय छात्र की हत्या26 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||