|
नवाज़ शरीफ़ ने भी पर्चा भरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने आम चुनावों के लिए पर्चा भर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे मतदान का बहिष्कार कर सकते हैं. नवाज़ शरीफ़ का कहना था कि वो चुनाव में तब तक हिस्सा नहीं लेंगे जब तक कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ आपातकाल नहीं हटा लेते हैं. जनरल मुशर्रफ़ ने 1999 में नवाज़ शरीफ़ का तख्ता पलट दिया था और वे रविवार को सात साल के निर्वासन के बाद पाकिस्तान लौटे हैं. उन्होंने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन लाहौर में अपना पर्चा भरा. इससे पहले पाकिस्तान लौटने के बाद नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि वह मुल्क़ से तानाशाही ख़त्म करने आए हैं और वो लोकतंत्र को मज़बूत बनाना चाहते हैं. बेनज़ीर ने पर्चा भरा दूसरी ओर बेनज़ीर भुट्टो ने अब तीन संसदीय सीटों से नामांकन दाखिल कर दिया है.
इसके पहले रविवार को महिलाओं के लिए आरक्षित एक सीट पर उन्होंने नामांकन दाखिल किया था. सोमवार को उन्होंने अपने चुनावी क्षेत्र लरकाना के दो क्षेत्रों से नामांकन दाखिल किया. लेकिन उन्होंने भी चुनाव के बहिष्कार का विकल्प खुला रखा है. पाकिस्तान में इस समय आपातकाल है और राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने जनवरी महीने में चुनावों की तारीख तय की है. इधर राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की ओर ऐसे संकेत दिए गए हैं कि वो राष्ट्रपति पद पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए 29 नवंबर को शपथ लेंगे और इससे पहले वे अपना सैनिक ओहदा छोड़ देंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मुल्क़ से तानाशाही ख़त्म करने आया हूँ'25 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस चुनावों के लिए पर्चा भरा नवाज़ शरीफ़ ने26 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नवाज़ रविवार को फिर पाकिस्तान लौटेंगे24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने लोकतंत्र को आगे बढ़ाया: बुश21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस रावलपिंडी विस्फोट में 30 की मौत24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस ''राजनीतिक दल चुनावों का बहिष्कार करें''21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||