BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 नवंबर, 2007 को 17:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नवाज़ शरीफ़ ने भी पर्चा भरा
नवाज़ शरीफ़
नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि वे चुनावों का बहिष्कार कर सकते हैं
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने आम चुनावों के लिए पर्चा भर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे मतदान का बहिष्कार कर सकते हैं.

नवाज़ शरीफ़ का कहना था कि वो चुनाव में तब तक हिस्सा नहीं लेंगे जब तक कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ आपातकाल नहीं हटा लेते हैं.

जनरल मुशर्रफ़ ने 1999 में नवाज़ शरीफ़ का तख्ता पलट दिया था और वे रविवार को सात साल के निर्वासन के बाद पाकिस्तान लौटे हैं.

उन्होंने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन लाहौर में अपना पर्चा भरा.

इससे पहले पाकिस्तान लौटने के बाद नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि वह मुल्क़ से तानाशाही ख़त्म करने आए हैं और वो लोकतंत्र को मज़बूत बनाना चाहते हैं.

बेनज़ीर ने पर्चा भरा

दूसरी ओर बेनज़ीर भुट्टो ने अब तीन संसदीय सीटों से नामांकन दाखिल कर दिया है.

बेनज़ीर भुट्टो
बेनज़ीर भुट्टो ने तीन स्थानों से पर्चा भरा है

इसके पहले रविवार को महिलाओं के लिए आरक्षित एक सीट पर उन्होंने नामांकन दाखिल किया था.

सोमवार को उन्होंने अपने चुनावी क्षेत्र लरकाना के दो क्षेत्रों से नामांकन दाखिल किया.

लेकिन उन्होंने भी चुनाव के बहिष्कार का विकल्प खुला रखा है.

पाकिस्तान में इस समय आपातकाल है और राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने जनवरी महीने में चुनावों की तारीख तय की है.

इधर राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की ओर ऐसे संकेत दिए गए हैं कि वो राष्ट्रपति पद पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए 29 नवंबर को शपथ लेंगे और इससे पहले वे अपना सैनिक ओहदा छोड़ देंगे.

मुशर्रफ़'अमन हो, हट जाऊँगा'
मुशर्रफ़ ने कहा कि अमन क़ायम होते ही वे अपने पद से हट जाएँगे.
पाकिस्तान में आपातकालपाक में सियासी दाँव..
..किस ओर भारी है और किस करवट बैठेगा सत्ता का ऊँट. एक विश्लेषण.
इससे जुड़ी ख़बरें
रावलपिंडी विस्फोट में 30 की मौत
24 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>