|
रावलपिंडी विस्फोट में 30 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में हुए दो विस्फोटों में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं. दोनों विस्फोट सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हैं. पहला विस्फोट सेना की छावनी के बाहर एक नाके पर आत्मघाती हमलावर ने किया. इसमें सेना का एक जवान मारा गया. दूसरा विस्फोट सेना के मुख्यालय के बाहर तब हुआ जब सेना के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस के पीछे कार को ले जाकर उसमें विस्फोट कर दिया गया. तीन महीने में यह तीसरी बार है जब सेना के मुख्यालय पर हमला किया गया है. इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. अधिकारियों ने शक ज़ाहिर किया है कि ये हमले तालेबान समर्थक चरमपंथी ने किया होगा. उनका मानना है कि तालेबान समर्थक सेना की उस कार्रवाई का बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं जो वह उत्तर पश्चिमी प्रांतों में कर रही है. हाल के महीनों में पाकिस्तान में कई बड़े आत्मघाती हमले हुए हैं. कराची में एक बड़े विस्फोट में कम से कम 135 लोगों की जानें गईं थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें रावलपिंडी में 'आत्मघाती' हमला30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस रावलपिंडी में भीषण धमाके, 25 की मौत04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के निवास के पास धमाका04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस रेल दुर्घटना 'तोड़ फोड़' का नतीजा30 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में यात्री गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त29 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||