BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 नवंबर, 2007 को 20:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नंदीग्राम के हालात पर प्रधानमंत्री चिंतित
नंदीग्राम
नंदीग्राम में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नंदीग्राम में जारी हिंसा पर चिंता जताई है और वे स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस ने 'बंगाल बंद' का आह्वान किया है.

उधर पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे की सरकार में शामिल सहयोगी दलों ने नंदीग्राम में जारी हिंसा के लिए सीधे तौर पर गठबंधन का नेतृत्व कर रही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) को ज़िम्मेदार ठहराया है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रविवार को रूस के दौरे पर गए हैं. उनके मीडिया सलाहकार संजय बारू ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री ने नंदीग्राम की स्थिति पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य से बात की है.

संजय बारू ने अपने बयान में कहा है, "प्रधानमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल के सथ संपर्क में हैं और नंदीग्राम की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. केंद्र सरकार वहाँ अर्धसैनिक बलों को रवाना कर रही है."

रूस की यात्रा के दौरान ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने कहा, "नंदीग्राम के हालात पर केंद्र चिंतित है और पश्चिम बंगाल सरकार भी चिंतित है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि वहाँ और लोगों की जानें न जाए."

उन्होंने ये भी कहा कि पूरे मामले में माओवादियों की मौजूदगी से स्थिति गंभीर हुई है.

सीपीएम पर 'प्रहार'

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ वाम मोर्चे के तीन घटक दलों ने नंदीग्राम में हिंसा भड़कने के लिए सीपीएम को ज़िम्मेदार ठहराया है.

बुद्धिजीवियों ने भी नंदीग्राम की हिंसा का विरोध किया है

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), फॉरवर्ड ब्लॉक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने आपात बैठक में सर्वसम्मति से पारित एक प्रस्ताव में कहा है कि वे नंदीग्राम में हिंसा के समाधान के लिए हिंसा का सहारा लेने को उचित नहीं मानते.

राज्य के लोक निर्माण मंत्री और आरएसपी नेता क्षितिज गोस्वामी ने कहा है कि नंदिग्राम की स्थिति पर सीपीएम के रवैये के विरोध में दफ़्तर जाना छोड़ दिया है और वे अपनी पार्टी से अनुरोध करेंगे कि उन्हें मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने की अनुमति दी जाए.

इस बीच दिल्ली में सीपीएम पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने इस बात से इनकार किया कि नंदीग्राम को लेकर वाम मोर्चे के घटक दलों में किसी तरह का मतभेद है.

बुद्धिजीवियों का विरोध

उधर कोलकाता में चल रहे फ़िल्म समारोह में भी नंदीग्राम का मुद्दा छाया रहा.

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने समारोह का बहिष्कार किया. फ़िल्म निर्माता अपर्णा सेन और रितुपर्णो घोष ने समारोह स्थल तक रैली निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

उधर तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने रविवार को भी नंदीग्राम जाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाईं.

उन्होंने सोमवार से अनिश्चितकालीन राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी सोमवार को 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है. भाजपा ने अलग से 48 घंटे का बंद बुलाया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नंदीग्राम में तनाव, चार की मौत
11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
ममता बनर्जी ने इस्तीफ़ा दिया
10 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नंदीग्राम में मेधा पाटकर पर 'हमला'
08 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नंदीग्राम में हिंसा भड़की, दो मारे गए
28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>