BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 नवंबर, 2007 को 07:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पीपीपी के सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ़्तार'
पीपीपी के कार्यकर्ता को पीटती पुलिस
बेनज़ीर भुट्टो भी जनरल मुशर्रफ़ से वर्दी छोड़कर चुनाव करवाने को कह रही हैं
पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने कहा है कि बुधवार की रात छापे मारकर उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

ये गिरफ़्तारियाँ उस समय हुई हैं जब पीपीपी इमरजेंसी के विरोध में रावलपिंडी में शुक्रवार को एक बड़ी रैली की तैयारी कर रही है.

इस रैली का नेतृत्व बेनज़ीर भुट्टो करने वाली हैं.

इस बीच पाकिस्तान के एक और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि वे इमरजेंसी के विरोध में बेनज़ीर भुट्टो के साथ आने के लिए तैयार हैं बशर्ते कि वे जनरल परवेज मुशर्रफ़ का साथ छोड़ दें.

इसी तरह की प्रतिक्रिया कुछ ताक़तवर धार्मिक दलों ने भी दी है.

उल्लेखनीय है कि बेनज़ीर भुट्टो आठ साल निर्वासित रहने के बाद पाकिस्तान लौटी हैं और उनका लौटना जनरल मुशर्रफ़ के साथ हुए कथित राजनीतिक समझौते के बाद संभव हो सका है.

इस समय पाकिस्तान में बेनज़ीर भुट्टो को पूरा प्रोटोकॉल दिया जा रहा है.

संवाददाताओं का कहना है कि जनरल मुशर्रफ़ के साथ समझौता करने के बेनज़ीर भुट्टो के निर्णय को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया अलग-अलग है.

गिरफ़्तारियाँ

पाकिस्तान में विपक्षी दलों पर कार्रवाई इमरजेंसी लगाने के साथ ही हो गई थी.

कई राजनीतिक नेताओं और बहुत से वकीलों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

अब पीपीपी नेता बेनज़ीर भुट्टो ने आरोप लगाए हैं कि बुधवार की रात छापे मारकर उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है.

 हमने हर तरह की रैली पर प्रतिबंध लगा रखा है क्योंकि ख़ुफ़िया रिपोर्ट हैं कि पंजाब प्रांत में सात-आठ आत्मघाती हमलावर प्रवेश कर चुके हैं
साऊद अज़ीज़, पुलिस प्रमुख, रावलपिंडी

गिरफ़्तारियाँ पंजाब प्रांत में हुई हैं. ये गिरफ़्तारियाँ पीपीपी की रैली को देखते हुए की गई हैं. रैली शुक्रवार को रावलपिंडी में होने वाली है.

पीपीपी के प्रवक्ता फ़रज़ाना राजा ने हज़ारों कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किए जाने का आरोप भी लगाया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार प्रवक्ता फ़रजाना राजा ने कहा, "पुलिस ने पूरे पंजाब में पूरी रात हमारे कार्यकर्ताओं के घरों पर छापे मारे हैं. हमारे बहुत से कार्यकर्ता गिरफ़्तार कर लिया है, जिनकी संख्या हज़ारों में है."

पुलिस ने पहले ही कह दिया था कि वह रेली की अनुमति नहीं देने वाली है.

समाचार एजेंसी ने रावलपिंडी के पुलिस प्रमुख साऊद अज़ीज़ के हवाले से कहा, "हमने हर तरह की रैली पर प्रतिबंध लगा रखा है क्योंकि ख़ुफ़िया रिपोर्ट हैं कि पंजाब प्रांत में सात-आठ आत्मघाती हमलावर प्रवेश कर चुके हैं."

उनका कहना था, "हम कराची की घटना की पुनरावृत्ति नहीं चाहते."

इससे जुड़ी ख़बरें
बेनज़ीर विपक्षी नेताओं से मिलीं
07 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पाक को आर्थिक सहायता की समीक्षा
05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>