BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 अक्तूबर, 2007 को 10:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रावण के पुतलों की 'मंडी'

रावण के पुतले
रावण के पुतले पांच सौ से लेकर दस हज़ार रुपयों की कीमत के हैं.
दशहरा का पर्व क़रीब आते ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में रावण के पुतलों का पूरा बाज़ार खड़ा हो गया है और तरह-तरह के सजे-धजे रावण बिक्री के लिए तैयार हैं.

वहाँ रावण के पुतलों की 'मंडी' जैसी लग गई है. हर कद, भाव और आकार के रावण बिक्री के लिए तैयार हैं.

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक कहे जाने वाले दशहरे के त्योहार में जलाने के लिए 'मंडी' में पचास से दस हज़ार रूपए की कीमत के रावण उपलब्ध हैं.

बाज़ार में केवल दशानन ही नहीं उनका पूरा कुनबा मौज़ूद है. ग्राहक आते हैं मोल-भाव करते हैं और अपनी-अपनी पसंद का पुतला ले जाते हैं.

मंडी में पहुँचे लोग पुतले के आकार, बड़ी-बड़ी काली मूंछों और हथियारों में उसकी ढाल और तलवार पर ग़ौर करते हैं.

अनुमान है की जयपुर मे हर साल कोई पाँच हज़ार पुतले बिकते हैं, लेकिन बाज़ार के जानकारों के मुताबिक़ इस बार रावणों की संख्या में पिछली बार की तुलना में लगभग 1000 का इज़ाफ़ा हुआ है.

बुराई की हार का प्रतीक

इधर रावण की माँग क्या बढ़ी, कारीगरों को तो सिर उठाने की फ़ुरसत नही मिल रही है. बचपन से ही रावण के पुतले बनाने के धंधे में लगे विजय कुमार का कहना है कि इस बार उनका धंधा ज़ोरदार चल रहा है.

 लोग तरह तरह के रावण खरीदने आते हैं, इनकी माँग इतनी बढ़ गई है कि ज़्यादा कारीगर लगाने पड़े है, फ़िर भी समय पर काम पूरा नही हो पा रहा
विजय कुमार, कारीगर

विजय कहते हैं, ''लोग तरह तरह के रावण खरीदने आते हैं, इनकी माँग इतनी बढ़ गई है कि ज़्यादा कारीगर लगाने पड़े है, फ़िर भी समय पर काम पूरा नही हो पा रहा."

रावण भले ही बुराई का प्रतीक हो लेकिन रावण की बढ़ी माँग कारीगरों के लिए ख़ासा काम लेकर आया है. ऐसी ही एक कारीगर शारदा कहती हैं, "भले ही लोगों के लिए ये बुराई का प्रतीक है पर हमारे लिए तो रोज़ी- रोटी है.

पुतला ख़रीद रहे संजीव शर्मा से जब पूछा गया कि रावण जलाकर क्या मिलता है, तो वे कहने लगे कि इससे लोग बुराई और अत्याचार को जलाने की चेष्टा करते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
तस्वीरों में: त्यौहार के रंग
15 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना
सब मिलता है लंदन में
27 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लंदन की देसी दीवाली
23 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तान में ऐसे मनाई गई रामनवमी
31 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस
कैसे मनाई आपने दीवाली और ईद?
04 नवंबर, 2005 | आपकी राय
बात तब और थी, बात अब और है
02 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>