BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लुधियाना में धमाका, छह की मौत
लुधियाना में बम धमाका (तस्वीर जुपिंदर सिंह, ट्रिब्यून)
धमाके के बाद सिनेमा हॉल के अंदर धुआँ भर गया था और सीटें उखड़ गई थीं
पंजाब के लुधियाना शहर में रविवार शाम एक सिनेमा हॉल में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हो गए हैं.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक एनपीएस ऑलक ने बताया कि धमाके में छह लोगों की मौत हो गई है और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धमाका लुधियाना के व्यस्त इलाक़े में स्थित श्रंगार सिनेमा में हुआ.

ख़बरों के अनुसार उस वक्त सिनेमा घर में भोजपुरी फ़िल्म दिखाई जा रही थी.

लुधियाना में बिहार और उत्तर प्रदेश के मज़दूर बड़ी संख्या में हैं जो भोजपुरी फ़िल्में देखने जाते हैं.

स्थिति नियंत्रित

पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार दलजीत सिंह चीमा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है.

धमाके में घायल
धमाके से घायल कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है

उन्होंने बताया कि सिनेमा हॉल के बहुत निकट ही दो अस्पताल हैं, सीएससी और सिविल अस्पताल. घायलों को इन दोनों अस्पतालों में पहुँचा दिया गया है.

लुधियाना से स्थानीय पत्रकार जुपिंदर सिंह का कहना है कि पुलिस इसे आरडीएक्स से किया गया विस्फोट मानकर चल रही है क्योंकि धमाके के बाद आग नहीं लगी जो आरडीएक्स का एक लक्षण है.

विस्फोट की विस्तृत जाँच करने के लिए फोरेंसिक टीम सिनेमा हॉल पहुँच गई है और पूरे सिनेमा हॉल को सील कर दिया गया है.

अमर उजाला अख़बार के संवाददाता मोहित श्रीवास्तव ने घटनास्थल से बीबीसी को बताया कि धमाके के बाद सिनेमा हॉल के अंदर धुआँ भर गया था और सीटें उखड़ गई थीं.

मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि सिनेमा हॉल में 550 सीटें हैं और ईद की छुट्टी होने के कारण हॉल पूरी तरह भरा हुआ था.

इससे जुड़ी ख़बरें
अजमेर विस्फोट मामले में पूछताछ जारी
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
डेरा प्रमुख पर हमला, आठ घायल
16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
पुलिस और किसानों में झड़प, बीस घायल
31 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>