|
पुलिस और किसानों में झड़प, बीस घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य पंजाब में बरनाला के निकट औद्योगिक परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में बीस लोग घायल हुए हैं. किसानों का आरोप है कि राज्य सरकार ने निजी कंपनी 'ट्राइडेंट समूह' के लिए बरनाला के निकट 375 एकड़ भूखंड का ज़बरन अधिग्रहण किया है. इसके विरोध में हज़ारों किसानों ने बुधवार को विवादित ज़मीन पर ' फिर से अपना अधिकार स्थापित करने' के इरादे से मार्च करना शुरू किया. अधिग्रहण के बाद ज़मीन की क़ीमत में भारी वृद्धि होने का हवाला देते हुए किसानों का कहना था कि उन्हें उचित मुआवज़ा नहीं दिया गया है. हिंसा पुलिस का कहना है कि जब प्रदर्शनकारियों को कंपनी के निर्णाणाधीन परिसर में घुसने से रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पत्थरबाज़ी शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों ओर से कुछ देर तक झड़प होती रही. स्थिति गंभीर होता देख पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हवाई फ़ायरिंग करनी पड़ी. विश्लेषकों का कहना है कि विधानसभा चुनावों से ठीक पहले इस तरह की घटना सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. इसी तरह की घटना पड़ोसी राज्य हरियाणा के करनाल में हुई जहाँ प्रस्तावित विशेष आर्थिक ज़ोन के लिए भूमि अधिग्रहण के ख़िलाफ़ किसानों ने प्रदर्शन किया. | इससे जुड़ी ख़बरें खेती के बढ़ते संकट से एसईजेड पर उठे सवाल17 दिसंबर, 2006 | कारोबार हरियाणा में बनेगा सबसे बड़ा एसईजेड19 दिसंबर, 2006 | कारोबार अधिकारों की लड़ाई या राजनीति19 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस वीपी किसानों के लिए गिरफ़्तार हुए17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पैकेज बेअसर, आत्महत्याएँ जारी14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस धर्मेंद्र से नाराज़ हैं किसान09 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||