BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 31 जनवरी, 2007 को 15:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस और किसानों में झड़प, बीस घायल
फाइल फोटो
बरनाला के अलावा करनाल में भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं
भारतीय राज्य पंजाब में बरनाला के निकट औद्योगिक परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में बीस लोग घायल हुए हैं.

किसानों का आरोप है कि राज्य सरकार ने निजी कंपनी 'ट्राइडेंट समूह' के लिए बरनाला के निकट 375 एकड़ भूखंड का ज़बरन अधिग्रहण किया है.

इसके विरोध में हज़ारों किसानों ने बुधवार को विवादित ज़मीन पर ' फिर से अपना अधिकार स्थापित करने' के इरादे से मार्च करना शुरू किया.

अधिग्रहण के बाद ज़मीन की क़ीमत में भारी वृद्धि होने का हवाला देते हुए किसानों का कहना था कि उन्हें उचित मुआवज़ा नहीं दिया गया है.

हिंसा

पुलिस का कहना है कि जब प्रदर्शनकारियों को कंपनी के निर्णाणाधीन परिसर में घुसने से रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पत्थरबाज़ी शुरू कर दी.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों ओर से कुछ देर तक झड़प होती रही. स्थिति गंभीर होता देख पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हवाई फ़ायरिंग करनी पड़ी.

विश्लेषकों का कहना है कि विधानसभा चुनावों से ठीक पहले इस तरह की घटना सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है.

इसी तरह की घटना पड़ोसी राज्य हरियाणा के करनाल में हुई जहाँ प्रस्तावित विशेष आर्थिक ज़ोन के लिए भूमि अधिग्रहण के ख़िलाफ़ किसानों ने प्रदर्शन किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
अधिकारों की लड़ाई या राजनीति
19 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
वीपी किसानों के लिए गिरफ़्तार हुए
17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
पैकेज बेअसर, आत्महत्याएँ जारी
14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
धर्मेंद्र से नाराज़ हैं किसान
09 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>