|
धर्मेंद्र से नाराज़ हैं किसान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राज्य राजस्थान में बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र की लंबी अनुपस्थिति से उनके क्षेत्र के किसान बेहद नाराज़ हैं. किसानों ने उनकी कथित गैरहाज़िरी से तंग आकर पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का ऐलान किया है. किसानों के मुताबिक धर्मेंद्र पिछले एक साल से दिखाई नहीं दे रहे हैं. शोले के वीरू ने जब बीकानेर की सरज़मीं से सियासत में कदम रखा तो उनके भाषण में ग़रीब किसान की बात थी. वादों की लंबी फ़ेहरिस्त थी. सिनेमा के किसी नायक की तरह धर्मेंद्र चुनाव जीते और धीरे धीरे बीकानेर से अपना मुँह मोड़ लिया. अब बीकानेर के किसानों ने उनकी खोज में पुलिस की मदद लेने का ऐलान किया है. काली पगड़ी और पीठ पर सरसों की गठरी लिए किसान गली गली घूम रहे हैं लेकिन उन्हें सरसों का खरीददार नहीं मिला. शूटिंग में व्यस्त वीरू हताश और हैरान किसानों ने जब अपने दुलारे सांसद को पुकारा तो वे थाइलैंड में शूटिंग करते नज़र आए. किसानों ने जयपुर का रुख़ किया तो पता चला कि मुख्यमंत्री भी विदेश प्रवास पर हैं. आरएसएस से संबद्ध आंदोलनकारी भारतीय किसान संघ के मंत्री महावीर पुरोहित कहते हैं, ‘‘धर्मेंद्र ने चुनाव प्रचार में कहा था कि किसानों के हित की बात आई तो वे टंकी पर से कूदने को तैयार मिलेंगे. लेकिन अब हम उनकी सूरत देखने को तरस गए हैं.’’ जयपुर में भाजपा प्रवक्ता कैलाश कहते हैं कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन बीकानेर में भाजपा नेताओं से धर्मेंद्र का पता ठिकाना पूछा तो कहने लगे, ‘‘कहीं आपको पता लगे तो हमें भी खबर करना.’’ बीकानेर में एक मर्तबा धर्मेंद्र की अनुपस्थिति पर अपने अख़बार में विज्ञापन छापने वाले पत्रकार अशोक माथुर कहते हैं, "धर्मेंद्र को क्या दोष दें, सभी नेता एक सरीखे हैं." भारत में कई ऐसे नेता हैं जो सदन तक अपने क्षेत्र के मतदाताओं को बाँधे रखने में सफल रहे हैं. ऐसे में धर्मेंद्र ज़रुर सोचते होंगे कि आखिर नेताओं के पास ऐसी कौन सी कला है जो उन जैसे बॉलीवुड स्टार में भी नहीं है. क्या नेता धर्मेंद्र से भी बड़े एक्टर हैं? | इससे जुड़ी ख़बरें 'बदहाल किसानों को पैकेज मिलेगा’30 जून, 2006 | भारत और पड़ोस विदर्भ में और किसानों ने आत्महत्या की04 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस धर्मेंद्र के विवाह को लेकर विवाद17 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस धर्मेंद्र हुए 70 साल के08 दिसंबर, 2005 | आपकी राय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||