|
विदर्भ में और किसानों ने आत्महत्या की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र के किसान नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विदर्भ दौरे और पैकेज की घोषणा के बाद कर्ज़ में फंसे सात और किसानों ने आत्महत्या कर ली है. ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को इस क्षेत्र का दौरा किया था विदर्भ क्षेत्र के बदहाल किसानों को राहत देते हुए 37 अरब 50 करोड़ रूपए के पैकेज की घोषणा की थी. इस पैकेज के तहत घोषित राशि में से 21 अरब 77 करोड़ रूपए की राशि कृषि परियोजनाओं पर ख़र्च की जाएगी और किसानों का 7 अरब 12 करोड़ रूपए का कर्ज़ माफ़ कर दिया जाएगा. पिछले पाँच वर्षों के दौरान अच्छी फसल न होने के कारण कर्ज़ में फंसे लगभग 1600 किसान आत्महत्या कर चुके हैं. पिछले साल जून से अब तक विदर्भ के लगभग 600 किसानों ने आत्महत्या की है. 'पैकेज पर्याप्त नहीं' विदर्भ जन आंदोलन समिति के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि ब्याज माफ़ करने से काम नहीं चलेगा, कर्ज़ माफ़ किया जाना चाहिए. उनका कहना था कि इस क्षेत्र में कपास की पैदावार पर किसान लगभग चार हज़ार करोड़ का कर्ज़ लेते हैं जिसमें से बैंकों से केवल 600 करोड़ रुपए ही मिल पाते हैं बाक़ी के 3600 करोड़ रुपए किसान साहूकारों से अधिक ब्याज पर कर्ज़ लेता है. वो प्रधानमंत्री के पैकेज से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना था कि सरकार कपास की ख़रीदारी कम कर रही है और इसकी कीमतें गिरी हैं, प्रधानमंत्री के पैकेज में इन बातों का उल्लेख नहीं है. ऐसा नहीं है कि केवल विदर्भ का किसान परेशान है, पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी तीन हज़ार से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं. अब दक्षिणी राज्य केरल और उत्तरी राज्य पंजाब से भी किसानों के आत्महत्या करने की ख़बरें आ रही हैं. इन घटनाओं के बाद विशेषज्ञ सरकार की कृषि नीति पर सवाल उठा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें किसानों को अमरीकी दबाव की चिंता28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस विदर्भ, दक्षिणी राज्यों के किसानों को पैकेज27 जून, 2006 | भारत और पड़ोस केरल में आत्महत्या को मजबूर किसान29 मई, 2006 | भारत और पड़ोस आत्महत्या को मजबूर विदर्भ के किसान26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस खेतिहर मज़दूरों ने भी मुफ़्त बिजली माँगी04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस अपने ही घर में बेघर हुए किसान28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस लहलहा रही है कर्ज़ की विषबेल16 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||