|
कर्नाटक में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक में तेज़ी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में जेडीएस के संसदीय सचिव ने इस्तीफ़ा दे दिया है. उधर कांग्रेस भी सरकार बनाने की संभावनाएँ टटोल रही है. इस बीच रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेने का पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है और सरकार को बर्ख़ास्त करने की माँग की है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वह राज्यपाल के संदेश का इंतज़ार कर रहे हैं. उन्हों भरोसा जताया कि वो विधानसभा में बहुमत साबित कर देंगे. इस बीच कांग्रेस आला कमान ने वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चौहान को बंगलौर भेजा है. वे पार्टी विधायकों के साथ विचार विमर्श करने वाले हैं. समाचार एजेंसी यूएनआई के मुताबिक कांग्रेस भी सरकार बनाने की संभावनाएँ टोटल रही है. बंगलौर में भाजपा नेता बीएस एदियुरप्पा के नेतृत्व में पार्टी विधायक जुलूस की शक्ल में राजभवन पहुँचे और राज्यपाल को समर्थनव वापसी का पत्र सौंप दिया. भाजपा ने राज्यपाल से माँग की है कि मुख्यमंत्री को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 18 अक्तूबर तक का समय नहीं दिया जाए. ग़ौरतलब है कि भाजपा के समर्थन वापस लेने से पहले ही मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) विधायक दल के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट की बैठक में 18 अक्तूबर को विधानसभा का सत्र बुलाने का फ़ैसला किया था. हालाँकि इस बैठक में भाजपा कोटे के मंत्रियों ने हिस्सा नहीं लिया था. इस बीच राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर ने भाजपा मंत्रियों के इस्तीफ़े को स्वीकार कर लिया है. जब जेडीएस सत्ता हस्तांतरण के लिए राजी नहीं हुआ तब भाजपा के सभी मंत्रियों ने दो अक्तूबर को ही एकसाथ इस्तीफ़ा दे दिया था. अल्पमत में सरकार भाजपा के कर्नाटक की कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद ही राज्य सरकार अल्पमत में आ गई है.
उधर जेडीएस को उस समय झटका लगा जब उसके विधायक और पार्टी के संसदीय सचिव महिमा पटेल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. उन्होंने कहा है कि सत्ता हस्तांतरण पर जेडीएस के रवैये से वे ख़ुश नहीं हैं. सत्ता हस्तांतरण समझौते के तहत बीस माह बाद जेडीएस को मुख्यमंत्री की कुर्सी भाजपा को सौंपनी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा के साथ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और यशवंत सिन्हा ने कई दौर की बातचीत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. भारतीय जनता पार्टी ने जेडीएस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और राज्य में नए चुनाव कराने की माँग की है. भाजपा उपाध्यक्ष वेंकैया नायडू ने रविवार को हैदराबाद में दावा किया कि नए चुनाव में उनकी पार्टी को 224 में से कम से कम 120 सीटें मिलेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें कर्नाटक: भाजपा ने समर्थन वापस लिया06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक सरकार पर संकट गहराया05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक का सत्ता संघर्ष दिल्ली पहुँचा03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में गठबंधन टूट की कगार पर02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में भाजपा मंत्रियों ने इस्तीफ़े दिए02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक में राजनीतिक संकट बरकरार01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक सरकार पर अनिश्चितता बरकरार30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा देंगे28 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||