BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 सितंबर, 2007 को 06:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अलवर हत्याकांड में 20 को उम्रक़ैद

दंगा (फ़ाइल फ़ोटो)
अलवर ज़िले के मूसाखेड़ा गाँव में कुछ लोगों ने तीन सिखों की हत्या कर दी थी
अलवर ज़िले की एक अदालत ने तीन व्यक्तियों की निर्मम हत्या के आरोप में 20 लोगों को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई है और पाँच लोगों को बरी कर दिया.

इन पर आरोप है कि मुसलमानों के मेव समुदाय और सिखों के बीच टकराव के दौरान इन्होंने तीन सिखों को पीट-पीट कर मार डाला था. यह घटना 24 नवंबर 2005 को मूसाखेड़ा गाँव में हुई थी.

अलवर ज़िले में किशनगढ़ बास के अपर सत्र न्यायाधीश ने इस मामले में 20 लोगों को उम्रकैद़ की सज़ा सुनाई और पाँच लोगों को बरी कर दिया. इसी मामले में पाँच नाबालिगों पर बाल न्यायालय में मुक़दमा चल रहा है.

इस फ़ैसले को देखते हुए अदालत परिसर में ज़बर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा आसपास के गाँवों में भी पुलिस को चौकस कर दिया गया है.

इस हत्याकांड के बाद दोनों समुदायों में तनाव व्याप्त हो गया था. इसे देखते हुए मूसाखेड़ा में अभी भी पुलिस तैनात है.

इससे जुड़ी ख़बरें
लाल क़िला हमला: मौत की सज़ा बरक़रार
13 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
लखनऊ में बुश विरोध में चार की मौत
03 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
गुजरात दंगों के लिए 11 को सज़ा
14 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मऊ में मरने वालों की संख्या सात हुई
16 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>