|
'परमाणु समझौते पर समयसीमा तय करेंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा है कि वामपंथी दल यूपीए के साथ होने वाली बैठक में परमाणु समझौते पर जताई जा रही चिंताओं को दूर करने के लिए समयसीमा निर्धारित करेंगे. माकपा महासचिव प्रकाश कारत ने हैदराबाद में पत्रकारों से कहा, "अमरीका के साथ परमाणु समझौते की पेचीदगियों के अध्ययन का वास्तविक काम अभी शुरू होना है. हम पहले से निश्चित किए गए मुद्दों पर अगली बैठक में चर्चा करेंगे और तब कोई समयसीमा तय की जा सकती है." ग़ौरतलब है कि परमाणु समझौते पर वाम दलों के विरोध के बाद विवादास्पद मुद्दों की समीक्षा के लिए एक साझा समिति गठित की गई है जिसमें यूपीए और वाम दलों के प्रतिनिधि शामिल हैं. उन्होंने दोहराया कि परमाणु समझौते पर अमरीकी हाइड एक्ट का नकारात्मक असर पड़ेगा. माकपा नेता ने बताया कि 11 सितंबर को हुई यूपीए-वाम बैठक में अगली बैठक के एजेंडे को अंतिम रूप दिया गया. यूपीए के साथ वाम दलों की अगली बैठक 19 सितंबर को होनी है. प्रकाश कारत ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि चर्चाओं के बाद हमारी विदेश और सुरक्षा नीति पर क्या असर पड़ेगा, यह लगभग स्पष्ट हो जाएगा." उन्होंने कहा कि परमाणु समझौते से संबंधित अमरीकी हाइड एक्ट का भारत पर पड़ने वाले कथित नकारात्मक प्रभावों की समीक्षा होने तक समझौते पर आगे बढ़ा जाता है तो वे केंद्र सरकार को समर्थन देने पर पुनर्विचार कर सकते हैं. ये पूछे जाने पर कि क्या वे आम चुनाव समय से पहले होता देख रहे हैं, "उनका कहना था, मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता. मैं नहीं जानता. हम चाहते हैं कि समिति समझौते के सभी पहलुओं और पेचीदगियों का अध्ययन करें." | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु समझौते पर बातचीत के मुद्दे तय11 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर समिति गठित04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते का नफ़ा-नुकसान18 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'टला नहीं है यूपीए सरकार का संकट'20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'परमाणु एजेंसी से बातचीत न करे सरकार'20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर गतिरोध कायम20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'परमाणु समझौते पर आगे बढ़ेगा भारत'22 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस राजदूत को लेकर संसद में फिर हंगामा22 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||