BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 सितंबर, 2007 को 14:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
...ताकि उजागर न हो सके कालाहांडी का सच

कालाहांडी
भुखमरी से प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार 2379 करोड़ रूपए खर्च कर चुकी है
उड़ीसा के कालाहांडी में भूख से मौतों के मामले उजागर न हों, इसके लिए नेता स्थानीय लोगों और पत्रकारों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

स्थिति यह है कि जब बीबीसी की टीम इस भूखमरी और मूलभूत सुविधाओं के अभाव को झेल रहे क्षेत्र में पहुँची तो स्थानीय नेताओं ने लोगों पर 'सच' न बयान करने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया.

बीबीसी की टीम जहां जाती, नेता वहाँ पहुँच जाते और लोगों के बयान बदलवाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते. हालांकि लोगों ने उनके इस मंसूबे को सफल नहीं होने दिया और प्रशासन की ओर से किए गए प्रयासों के सच को बेबाक़ी से बीबीसी के सामने रखा.

लोगों ने बताया कि किस तरह से अनाज की आपूर्ति पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में नहीं की गई है और उन्हें कुछ जंगली फलों, बीजों पर निर्भर होना पड़ा है.

मसलन, एक स्थानीय नेता ने हमें बीच में ही टोककर कहा, "यहाँ के लोगों को चावल दिया जाता है तब भी वे चावल नहीं खाना चाहते, ये तो केवल जंगली फल खाना चाहते हैं."

अभाव का खाका

पिछले 10 बरसों में राज्य सरकार की ओर से किए गए खर्च का ब्यौरा
खेती के विकास पर खर्च- 84.94 करोड़ रूपए
उद्यान विकास पर खर्च- 74.14 करोड़ रूपए
जल झाजन (वाटर शेड) पर खर्च- 878.28 करोड़ रूपए
जंगल लगाने पर खर्च- 376.05 करोड़ रूपए
सिंचाई पर खर्च- 812.1 करोड़ रूपए
पीने के पानी पर खर्च- 135.48 करोड़ रूपए
संपर्क मार्ग बनाने पर खर्च- 599.7 करोड़ रूपए
अनुसूचित जाति और जनजाति विकास पर खर्च- 257 करोड़ रूपए

लोगों के यह कहने पर कि ऐसा कहना ग़लत है और पिछले आठ महीने से पैसे लेने के बावजूद सरकारी अनाज की दुकान से उन्हें अन्न का एक दाना भी नहीं मिला है, ये नेता कहते हैं कि थोड़ी-सी ग़लती हो गई है.

इन्हें और सरकारी अधिकारियों को इस बात का अंदाज़ा ही नहीं है कि जिसे वे छोटी सी ग़लती बताते हैं उसकी क़ीमत कितने ही लोगों की ज़िंदगी है.

क्षेत्र के विकास की स्थिति ऐसी है कि पिछले कई बरसों से न तो यहाँ सड़क है, न पीने का पानी, न खाने के लिए अनाज की उपलब्धता, न सिंचाई और खेती के समुचित साधन, न रोज़गार के अवसर और न ही चिकित्सा की उचित व्यवस्था.

कोरापुट-बोलांगीर-कालाहांडी के इस त्रिकोण का क्षेत्रफल उड़ीसा के कुळ क्षेत्रफल का 30.59 प्रतिशत है और यहाँ राज्य की 19.72 प्रतिशत आबादी बसती है.

कुल आबादी का 72 प्रतिशत हिस्सा ऐसा है जो ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने को विवश है.

यहाँ की आबादी का 38.72 प्रतिशत आदिवासी हैं और 16.63 प्रतिशत हरिजन हैं.

1997 के सर्वेक्षण के मुताबिक यहाँ के 49 ब्लॉक पिछड़े घोषित किए जा चुके हैं.

कालाहांडी
कुछ लोगों को पिछले कुछ महीनों अनाज का एक दाना भी नहीं वितरित हुआ है

यहां की स्थिति की गंभीरता को समझते हुए केंद्र सरकार की ओर से 1998 में 3411.94 करोड़ का अनुदान भी राज्य सरकार को इस क्षेत्र के विकास के लिए दिया गया था.

राज्य सरकार का कहना है कि इस राहत राशि में से 2379 करोड़ रुपए इस अभावों से जूझती आबादी के विकास के लिए खर्च किए जा चुके हैं.

पर सरकारी आकड़ों में पिछले 10 बरसों की कहानी से परे यहाँ की ज़मीनी सच्चाई कुछ और है.

सरकारी खर्च के आकड़ों में एक तरफ पीने के पानी पर करोड़ों का खर्च है पर लोग झरने और पोखरों का पानी पीकर बीमार पड़े और महामारियाँ फैलीं.

संपर्क मार्गों पर लगभग 600 करोड़ खर्च हो गया पर राज्य सरकार का ही बयान है कि इन क्षेत्रों तक पहुँच पाना संभव नहीं है इसलिए मौत के ये मामले सामने आ रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'कालाहांडी में स्थिति गंभीर'
07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
भुखमरी से सरकार का इनकार
06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हैज़ा निगल रहा है भूखे लोगों को
05 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>