|
हैदराबाद में फ़्लाईओवर गिरा, 15 मौतें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में निर्माणाधीन फ़्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने के कारण कम से कम पंद्रह लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस घटना पर गहरा दुख औऱ क्षोभ प्रकट किया है. ये दुर्घटना हैदराबाद के पंजागुट्टा इलाक़े में हुई. निर्माणाधीन फ़्लाईओवर का एक हिस्सा चलती सड़क पर जा गिरा. पत्रकार मोहम्मद शफ़ीक ने बताया कि अभी तक दस शव निकाले गए हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. राहत कार्य जारी है लेकिन भारी बारिश के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है. पुलिस के अनुसार कई कारें, ऑटो रिक्शे और स्कूटर मलबे में दबे हुए हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों को एनआईएमएस अस्पताल ले जाया गया है. हैदराबाद के पुलिस आयुक्त बलविंदर सिंह ने बताया कि बचाव अभियान के लिए क्रेन, गैस कटिंग मशीन और एंबुलेंस घटनास्थल पर भेज दिए गए हैं. मारे गए लोगों में फ़्लाईओवर पर काम कर रहे मज़दूर और वहाँ से गुजर रहे वाहनों में सवार लोग शामिल हैं. फ्लाईओवर के गिर जाने से पुंजागुट्टा, बेगमपेट और राजभवन इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया. यह फ़्लाईओवर व्यस्त इलाक़े में बन रहा था जो शहर को हाईटेक सिटी से जोड़ता है. | इससे जुड़ी ख़बरें लुम्बिनी पार्क के लिए कड़ी सुरक्षा31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद के धमाकों में 35 की मौत25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस क़ुतुबशाही गुंबदों को संवारने की तैयारी22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस महल बचाने की मुहिम में लगे निज़ाम16 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||