|
अब ब्राह्मणों ने की आरक्षण की माँग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में आरक्षण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरक्षण की माँग कर रहे ब्राह्मणों और पुलिस के बीच हुई झड़प में दस लोग घायल हुए हैं. इसी साल जून में गूजरों ने अनुसूचित जनजाति के तहत मिलने वाली आरक्षण सुविधा हासिल करने के लिए उग्र आंदोलन चलाया था जिसमें कई लोग मारे गए थे. ताज़ा घटना जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के आवास के पास हुई. आरक्षण की माँग के समर्थन में रैली निकाल रहे ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री आवास में घुसने की कोशिश की जिसे रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस अधीक्षक वीके सिंह का कहना है कि ब्राह्मणों को एक निश्चित इलाक़े में 'चेतना रैली' निकालने की अनुमति दी गई थी लेकिन उन्होंने रूट बदल कर मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की. इस बीच कांग्रेस विधायक बीएल शर्मा की अगुआई में राजस्थान ब्राह्मण महासभा एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को सम्मानित किया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें वसुंधरा के लिए सांप छछूंदर वाली स्थिति03 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री ने शांति की अपील की02 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राजस्थान में तनाव जारी, सरकार में मतभेद01 जून, 2007 | भारत और पड़ोस दूसरे दौर की बातचीत बेनतीजा रही31 मई, 2007 | भारत और पड़ोस गूजरों का अतीत 31 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राजस्थान: गतिरोध समाप्त करने के प्रयास30 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राजस्थान में तनाव, सेना बुलाई गई29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||