|
प्रधानमंत्री ने शांति की अपील की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजस्थान में हुई हिंसा पर दुख व्यक्त करते हुए समाज के सभी तबकों से शांति कायम रखने की अपील की है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि राजस्थान के कई इलाक़ों में पिछले कुछ दिनों के दौरान जो कुछ भी हुआ उससे लोगों को दुख पहुँचा है. ग़ौरतलब है कि राजस्थान में गूजर समुदाय अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने के लिए आंदोलनरत है और मंगलवार से अब तक आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में 23 लोग मारे जा चुके हैं. गूजरों का कहना है कि ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण की सुविधा का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है, इसलिए उन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलना चाहिए. दूसरी ओर पहले से अनुसूचित जनजाति में शामिल मीणा समुदाय इस माँग का विरोध कर रहा है. प्रधानमंत्री ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है. उन्होंने कहा, "मैं राजस्थान और आस-पास के राज्यों के सभी लोगों से शांति और सदभाव कायम रखने की अपील करता हूँ. मैं समाज के सभी तबकों से अपील करता हूँ कि वे ऐसा कोई काम न करें जिससे फिर हिंसा भड़के और आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़े." इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लालकृष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह ने राजस्थान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की. | इससे जुड़ी ख़बरें तीसरे दौर की बातचीत विफल01 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राजस्थान में तनाव जारी, सरकार में मतभेद01 जून, 2007 | भारत और पड़ोस गूजरों का अतीत 31 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राजस्थान: मंत्रियों की समिति गठित30 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राजस्थान में तनाव, सेना बुलाई गई29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||