BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 अगस्त, 2007 को 13:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संजय दत्त मामले में दासमुंशी ने दी सफ़ाई
दासमुंशी का कहना है कि संजय दत्त पहले ही काफ़ी झेल चुके हैं
फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त को सुनाई गई छह साल की सज़ा के बारे में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी को सफ़ाई देनी पड़ी है.

उन्होंने इस फ़ैसले को 'बहुत सख़्त' बताते हुए कहा था कि इस फ़ैसले से उन्हें "गहरा सदमा लगा है और हैरत हुई है." उन्होंने कहा कि "संजय दत्त का व्यवहार युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल रहा है."

अब उन्होंने एक स्पष्टीकरण जारी करके कहा है कि उनका इरादा न्यायपालिका की अवमानना का क़तई नहीं था.

प्रियरंजन दासमुंशी को भारतीय समाचार माध्यमों ने यहाँ तक कहते हुए बताया था कि "अगर किसी को संजय के साथ हमदर्दी नहीं है तो उसको अपने दिल की जाँच करानी चाहिए."

अब उन्होंने कहा है कि न्यायपालिका को चुनौती देने की बात नहीं है लेकिन "आम जनता को सोचना चाहिए कि संजय दत्त को ग़ैर इरादतन अपराध के लिए क्या पहले ही पर्याप्त सज़ा नहीं मिल गई है."

प्रियरंजन दासमुंशी ने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट से संजय दत्त को राहत मिल सकेगी और उन्होंने कहा कि इस दिशा में भरपूर प्रयास किए जाने चाहिए.

 फ़िल्म उद्योग से जुड़े मामलों का प्रभारी होने के कारण उसमें काम करने वाले किसी व्यक्ति की चिंता करना मेरा दायित्व है
प्रियरंजन दासमुंशी

उन्होंने दोहराया कि अदालत ने भी माना है कि वे आतंकवादी नहीं हैं.

एक आपराधिक मामले में न्यायपालिका के फ़ैसले के बाद एक केंद्रीय मंत्री के टिप्पणी करने को वैसे ही असाधारण समझा जा रहा है.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा, "फ़िल्म उद्योग से जुड़े मामलों का प्रभारी होने के कारण उसमें काम करने वाले किसी व्यक्ति की चिंता करना मेरा दायित्व है."

संजय दत्त को 1993 के बम धमाकों के सिलसिले में एक विशेष अदालत ने शस्त्र अधिनियम के तहत छह वर्ष कारावास की सज़ा सुनाई है.

फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त ने अदालत से अपील की थी कि उन्हें जेल भेजे जाने से पहले कुछ समय दिया जाए लेकिन अदालत ने उनकी यह अपील ठुकरा दी थी जिसके बाद उन्हें आर्थर रोड जेल ले जाया गया.

संजय दत्तसंजय दत्त की तस्वीरें
मुकदमे के दौरान खींची गईं संजय दत्त की कुछ तस्वीरें.
संजय दत्त'ये सही नहीं है'
संजय को सज़ा का अंदेशा लोगों को था, फिर भी उन्हें उदास कर गया ये फ़ैसला.
संजय दत्तअधूरी फ़िल्में अधर में
कोमल नाहटा बता रहे हैं संजय दत्त को छह वर्ष की सज़ा का क्या असर होगा.
रॉकी से मुन्नाभाई तक
संजय दत्त के फ़िल्मी करियर के उतार-चढ़ाव.
संजय दत्तसंजू बाबा का सफ़र...
संजय दत्त एक प्रतिष्ठित परिवार के सदस्य होने के साथ एक स्टार भी हैं.
संजय दत्तसदमे में है फ़िल्म जगत
फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और कलाकार संजय दत्त को मिली सज़ा से दुखी हैं.
सज़ा पर जनता की राय
संजय दत्त की सज़ा पर क्या सोचते हैं आम लोग?
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>