|
गोवा सरकार ने बहुमत सिद्ध किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गोवा के काँग्रेसी मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है. भाजपा के नेतृत्व वाले गोवा डेमोक्रेटिक एलायंस ने सरकार बनाने के लिए ज़रूरी समर्थन का दावा किया था जिससे स्थिति दिलचस्प हो गई थी लेकिन कामत ने बहुमत साबित करके यह मौक़ा उनसे छीन लिया है. गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने काँग्रेस के एक और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों को मतविभाजन में शामिल नहीं होने दिया. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायकों ने काँग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद 51 दिन पुरानी कामत सरकार अल्पमत में आ गई थी. असंतुष्ट काँग्रेस विधायक विक्टोरिया फर्नांडिस के इस्तीफ़ा देने से कामत सरकार की मुसीबत और गहरा गई थी. इसके बाद गोवा में राज्यपाल एससी ज़मीर ने मुख्यमंत्री दिगंबर कामत से सोमवार को सदन में बहुमत साबित करने को कहा था. विक्टोरिया फर्नांडिस के त्यागपत्र देने के बाद 40 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री कामत के पास सिर्फ़ 18 विधायकों का समर्थन रह गया था. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में विधायकों का एक दल राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिला था. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन गोवा डेमोक्रेटिक एलायंस ने सरकार बनाने के लिए ज़रूरी 20 विधायकों के समर्थन का दावा किया था लेकिन कामत ने बहुमत साबित करके उनका सारा गणित गड़बड़ा दिया है. गोवा की राजनीति पर नज़र रखने वालों का कहना है कि काँग्रेस ने इस बार तो बहुमत सिद्ध कर दिया है लेकिन बहुमत बनाए रखना उनके लिए आसान नहीं होगा क्योंकि एक-या दो विधायकों के इधर-उधर होते ही सरकार फिर अल्पमत में आ सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें कामथ को बहुमत साबित करने को कहा28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस गोवा सरकार अल्पमत में आई26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस दिगंबर कामत बने गोवा के मुख्यमंत्री08 जून, 2007 | भारत और पड़ोस गोवा में कांग्रेस-एनसीपी की सरकार05 जून, 2007 | भारत और पड़ोस गोवा विधानसभा चुनाव, मतदान संपन्न02 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कसीनो कैपिटल बनता जा रहा है गोवा?13 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||