|
कामथ को बहुमत साबित करने को कहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गोवा में राज्यपाल एससी जमीर ने मुख्यमंत्री दिगम्बर कामथ से सोमवार को सदन में बहुमत साबित करने को कहा है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का दावा करते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के सामने 20 विधायकों की परेड करवाई है. इससे पहले महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और एक निर्दलीय विधायक ने कांग्रेस की अगुआई वाली गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था जिससे राज्य की 49 दिन पुरानी कामथ सरकार अल्पमत में आ गई थी. इसके अलावा सत्तारूढ कांग्रेस पार्टी की विधायक विक्टोरिया फर्नांडिस ने भी राज्य विधानसभा से इस्तीफ़ा दे दिया था. गत बुधवार की रात तेज़ी से बदले राजनीतिक घटनाचक्र के बाद 40 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री दिगंबर कामथ के पास सिर्फ़ 18 विधायकों का समर्थन रह गया था. विधायकों की परेड शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में विधायकों का एक दल राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिला है. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन गोवा डेमोक्रेटिक एलायंस ने 20 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. भाजपा ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि वे सोमवार को विधानसभा की बैठक सुनिश्चित करें. राष्ट्रपति भवन से निकलने के बाद विपक्ष के नेता मनोहर परिक्कर ने पत्रकारों से कहा, "सरकार अल्पमत में आ गई है और इसीलिए वे जानबूझकर शुक्रवार को सदन की बैठक में नहीं आए." समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने कहा, "राष्ट्रपति ने विधायकों से कहा है कि गोवा के राज्यपाल संविधान के अनुरुप कदम उठाएँगे." | इससे जुड़ी ख़बरें गोवा सरकार अल्पमत में आई26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस दिगंबर कामत बने गोवा के मुख्यमंत्री08 जून, 2007 | भारत और पड़ोस गोवा में कांग्रेस-एनसीपी की सरकार05 जून, 2007 | भारत और पड़ोस गोवा विधानसभा चुनाव, मतदान संपन्न02 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कसीनो कैपिटल बनता जा रहा है गोवा?13 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||