|
नेशनल कॉंफ़्रेंस पाटिल का समर्थन करेगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्षी पार्टी नेशनल कॉंफ़्रेंस ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में यूपीए-वाम मोर्चे की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल को समर्थन देने की घोषणा की है. नेशनल कॉंफ़्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की अगुआई में मंगलवार को हुई पार्टी की केंद्रीय समिति और विधायक दल की बैठक में यह फ़ैसला किया गया. नेशनल कॉंफ़्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि और परंपरा को ध्यान में रखते हुए यह क़दम उठाया है. उनका कहना था बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि लगभग सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतें प्रतिभा पाटिल के साथ हैं. प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि सभी राजनीतिक दलों को धर्मनिरपेक्षता और देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को मज़बूत करने की कोशिश करनी चाहिए. नेशनल कॉंफ़्रेंस जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'चुनाव में व्हिप जारी करना ग़ैरक़ानूनी'17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'तीसरे मोर्चे का फ़ैसला असंवैधानिक'16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस भैरोसिंह शेखावत ने संपत्ति का ब्यौरा दिया14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगा तीसरा मोर्चा14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'सर्वोच्च पद की गरिमा कम न करें'04 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा-शेखावत के बीच सीधा मुक़ाबला03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||